राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले पर गोली मारने और उनका अपमान करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडेय और उनके पति राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नौरंगाबाद इलाके के एक घर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बापू का अपमान किया था. इस घटना के बाद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू महासभा की नेता पूजा की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ की तस्वीरें सामने आ रही हैं. नेताओं के साथ की यह तस्वीरें पूजा द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट से ली गई हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को अलीगढ़ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय की अगुवाई में शौर्य दिवस मनाया था. उन्होंने पहले महात्मा गांधी के एक पुतले को बनाया था और उसके बाद नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक के बाद एक पुतले को गोली दागी थी. गोली लगने के बाद कृत्रिम तौर पर बापू के पुतले से खून बहते हुए भी दिखाया गया था. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा की नेता ने गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तुलना भगवान कृष्ण से की. उन्होंने कहा कि अगर गांधी जीवित रहते तो देश का एक और विभाजन होता.
बता दें कि हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडेय पहले भी विवादों में रही हैं. पिछले कुछ सालों के दौरान वह कई बार गोडसे की प्रतिमाओं और तस्वीरों पर फूल चढ़ाने के साथ महिमामंडन कर चुकी हैं.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नौरंगाबाद इलाके के एक घर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बापू का अपमान किया था. इस घटना के बाद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू महासभा की नेता पूजा की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ की तस्वीरें सामने आ रही हैं. नेताओं के साथ की यह तस्वीरें पूजा द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट से ली गई हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को अलीगढ़ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय की अगुवाई में शौर्य दिवस मनाया था. उन्होंने पहले महात्मा गांधी के एक पुतले को बनाया था और उसके बाद नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक के बाद एक पुतले को गोली दागी थी. गोली लगने के बाद कृत्रिम तौर पर बापू के पुतले से खून बहते हुए भी दिखाया गया था. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा की नेता ने गांधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तुलना भगवान कृष्ण से की. उन्होंने कहा कि अगर गांधी जीवित रहते तो देश का एक और विभाजन होता.
बता दें कि हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पूजा शकुन पांडेय पहले भी विवादों में रही हैं. पिछले कुछ सालों के दौरान वह कई बार गोडसे की प्रतिमाओं और तस्वीरों पर फूल चढ़ाने के साथ महिमामंडन कर चुकी हैं.