मध्यप्रदेशः भाजपा कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के विधायक को पहनाई जूतों की माला, वीडियो वायरल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 20, 2018
छत्तीसगढ़ में जहां दूसरे चरण का मतदान जारी है, वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत आम लोगों से मिल रहे हैं. इस बीच भाजपा के एक विधायक और प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान तब चर्चा का विषय बन गया जब एक व्यक्ति ने उन्हें जूतों की माला पहना दी.



न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. खबर के मुताबिक भाजपा विधायक व प्रत्याशी दिलीप शेखावत सोमवार रात को मध्य प्रदेश के नागदा में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान जैसे ही वे एक व्यक्ति के पैर छूने के लिए झुके उसने अचानक उनके गले में जूतों की माला डाल दी.



दिलीप शेखावत इस हरकत से तिलमिला गए और उन्हें जूतों की माला पहनाने वाले व्यक्ति पर टूट पड़े. वीडियो में जो शख्स जूतों की माला पहनाते दिख रहा है, उसके सिर पर भगवा रंग की टोपी है. टोपी के रंग से ऐसा लग रहा है कि वह बीजेपी का ही कार्यकर्ता हो. साथ ही घटना शाम या रात के समय की है. वीडियो में यह सब कुछ साफ देखा जा सकता है.

बाकी ख़बरें