गर्भवती पत्नी के सामने दलित की हत्या

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 18, 2018
एक 24 साल के युवक को उनकी पत्नी के सामने ही दिनदहाड़े मार दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या इसलिए की गई क्योंकि दलित क्रिश्चन लड़के ने उच्च जाति की लड़की से घर वालों के विरोध के बावजूद शादी की थी.



लड़के की हत्या 14 सितंबर को हैदराबाद के पास एक गांव में तब हुई, जब प्रणय कुमार अपनी पत्नी अमरुथा वर्शिणी की प्रेग्नेंसी जांच कराकर हॉस्पिटल से बाहर आ रहा था.

अमरुथा ने कहा है कि अगर उसके पास अब जिंदगी जीने का कोई कारण और मतलब है तो वह उनका होने वाला बच्चा है. उन्होंने कहा कि वे बच्चे में प्रणय को देखेंगी और बाकी जिंदगी जियेंगी. अमरुथा प्रणय के घर में ही रहेंगी. 

पत्नी अमरुथा वर्शिणी की उम्र 23 साल है. उन्होंने हत्या के पीछे अपने पिता और चाचा को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि आखिरी बार जब पिता से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि अबॉर्शन करा लो. 

सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स को प्रणय पर वार करते देखा गया. कथित तौर से हत्यारे को 10 लाख रुपये दिए गए थे.  

रिपोर्ट के मुताबिक, अमरुथा के पिता मारुति राव से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस ने मारुति, उनके भाई श्रवण और एक अन्य को मामले में आरोपी बनाया है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है.

कपल ने इसी साल जनवरी में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में किडनैपिंग की शिकायत की थी. लेकिन बाद में लड़की ने पुलिस को बताया था कि उसने खुद की इच्छा से शादी की. 

अब सोशल साइट पर प्रणय को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम शुरू की गई है. एक ही दिन में Justice for pranay फेसबुक पेज को 62,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. प्रणय की पत्नी ने फेसबुक पर अपना नाम Amrutha Pranay लिखा है. 

बाकी ख़बरें