जेएनयू चुनाव परिणाणः चारों सीटों पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार आगे, मतगणना जारी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: September 16, 2018
राजधानी दिल्ली के चर्चित और प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रसंघ चुनाव  के नतीजों पर देशभर की नजरें टिकी हैं. उम्मीद है कि छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आज आने की उम्मीद है. जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ चुनाव में हिंसा, विरोध-प्रदर्श और तवान के बाद रात में वोटों की गिनती शुरू हुई. इससे पहले  जेएनयू छात्रसंघ चुनावों में मतों की गिनती को निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर ‘‘जबरन प्रवेश’’ और ‘‘मतपेटियों को छीनने के प्रयासों’’ का हवाला देकर शनिवार को स्थगित कर दिया.



इससे पहले मतगणना प्रक्रिया के शुरू होने की जानकारी न मिलने का दावा करते हुए एबीवीपी ने प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने चुनाव अधिकारियों पर वामपंथी संगठनों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए अदालत जाने की धमकी दी. इसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में गतिरोध 12 घंटे से बरकरार है. वामपंथी संगठनों ने आरोप लगाया कि एबीवीपी कार्यकर्ता हिंसा में शामिल थे हालांकि भगवा संगठन ने इससे इनकार किया है.


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अध्यक्ष पद पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार बालाजी एबीवीपी के उम्मीदवार के मुकाबले दोगुने वोट से आगे हैं. दोपहर बाद तक फाइनल रिजल्ट आने की संभावना है. 
मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सेंट्रल पैनल में 5185 वोट में से 3281 मतों की गिनती हो चुकी है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर लीड कर रहे हैं. 

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव  में शुक्रवार को लगभग 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अबतक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है. निर्वाचन समिति की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 7,650 वोटों में से 5,185 वोट डाले गए. अनअधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में छात्रसंघ चुनाव में मतदान किया है.
 

बाकी ख़बरें