पजामा पहनने और मूंछ रखने पर दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 3, 2018
गुजरात में दलित समुदाय पर सवर्णों का अत्याचार और भेदभाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. दलित समुदाय के लोगों का तौर-तरीका और पहनावा अगड़ी समुदाय के लोगों को रास नहीं आ रहा और इस कारण उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं.



ताजा मामला अहमदाबाद के बावला क्षेत्र के कविथा गांव का है जहां सवर्ण समाज के लोगों ने एक दलित युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी जिसे बाद में अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दलित समुदाय का कहना है कि दलित युवक का कसूर केवल इतना था कि उसने मूंछें रखी थी और पजामा पहन रखा था. इससे नाराज सवर्णों ने दलित युवक संजय मकवाना की पिटाई कर दी और चाकू मारकर घायल कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है. दूसरी ओर सवर्णों की ओर से भी दलितों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई है. दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि महावीर सिंह राठौड और एक अज्ञात व्यक्ति ने संजय मकवाना का पीछा किया और उसे धमकी दी कि आगे से उसने मूंछें रखी या दोबारा पजामा पहना तो उसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.

थोड़ी देर में राजपूत समुदाय के अन्य लोग भी वहां पर आ गए तथा संजय मकवाना और दूसरे लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच किसी ने संजय को चाकू मार दिया.

संजय के पिता वीनू मकवाना ने जब उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो उन पर भी तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया. जिससे वह भी घायल हो गए. दोनों फिलहाल अहमदाबाद में एक अस्पताल में भर्ती हैं. घायल संजय की सर्जरी की जा चुकी है, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

इस पूरे प्रकरण पर अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी आरवी असारी का कहना है कि इस झड़प में शामिल 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे लोगों की तलाश जारी है.

बाकी ख़बरें