राजस्थान: नहीं रुक रहीं बैंक लूट की वारदातें

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: July 11, 2018
राजस्थान में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े बैंकों को लूटने में उन्हें कतई संकोच नहीं हो रहा है। राज्य में बैंकों में लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। चुरू जिले में बैंक मैनेजर को गोली मारने और सीकर के डाबला में बैंक लूट की वारदात के बाद अब झुंझनू में स्टेट बैंक में लूट हुई है।
 
Sbi BankImage Courtesy: https://www.bhaskar.com/

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक मंगलवार को झुंझनू जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के शिमला गांव में स्टेट बैंक में तीन नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की। इस दौरान बदमाशों ने 12 राउंट फायरिंग की।

शिमला में राजकीय स्कूल के सामने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है, जहां मंगलवार की सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। एक बदमाश बैंक परिसर की छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग करने लगा जिससे बैंक में अफरातफरी मच गई। इसी बीच बैंक परिसर में मौजूद बाकी दोनों बदमाशों ने भी फायरिंग की और कैशियर को धमकाकर तीन लाख रुपए लूट लिए और भाग निकले।

हालांकि स्थानीय लोगों की सजगता के कारण बदमाश ज्यादा दूर तक नहीं भाग पाए। हवाई फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों पर कुछ लोगों ने एक चारपाई ही उठाकर फेंक दी और शोर मचाना शुरू कर दिया। एक रिटायर्ड फौजी ने भी भाग रहे लुटेरों पर पत्थर फेंके जिसके कारण बदमाश कच्चे रास्ते से उतरकर भागने पर मजबूर हुए।

इस बीच पुलिस को भी सूचना मिली और डीएसपी वीरेंद्र मीणा और थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने तुरंत नाकेबंदी करा दी और तीनों बदमाशों को खेतड़ी में निजामपुर मोड़ पर धर दबोचा।
 
इस वारदात से एक बार फिर साबित हो गया कि राज्य में लुटेरों के हौंसले काफी बुलंद हैं और उन पर पुलिस का डर नहीं रह गया है। इस साल बैंक लूटने की कई वारदातें हुई हैं। फरवरी, मार्च और मई में उदयपुरवाटी इलाके में बैंक लूट की वारदातें हो चुकी थीं और अब सीकर के बाद झुंझनू में भी ऐसी ही वारदात हुई हैं।

बाकी ख़बरें