ZEE News के 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस-स्टूडियो सील

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 19, 2020
नई दिल्ली। मीडिया कंपनी जी न्यूज का नोएडा स्थित दफ्तर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। यहां कोरोना के 28 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करा दिया गया है। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि सभी जरूरी एहतियात बरती जा रही हैं। फिलहाल पूरा सेटअप कंपनी की दूसरी बिल्डिंग में किया गया है।



जी न्यूज की तरफ से बताया गया कि, सबसे पहले शुक्रवार को कंपनी के एक कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला। जिसके बाद वहां काम करने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग शुरू की गई। देखा गया कि कौन-कौन लोग कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए हैं। इस टेस्टिंग के बाद कुल 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इनमें से ज्यादातर लोगों में कोई भी लक्षण नहीं पाए गए थे। इसके अलावा किसी को कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी। कंपनी ने कहा है कि समय रहते टेस्टिंग करने से ऐसा हुआ है। अब स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख और उनकी सलाह लेते हुए भी कदम उठाए जा रहे हैं।

इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के मिलने के बाद जी न्यूज ने अपना स्टूडियो और पूरा न्यूजरूम सील कर दिया। फिलहाल पूरे ऑफिस का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। जब तक पूरा सैनिटाइजेशन नहीं हो जाता है, तब तक बाकी के कर्मचारी दूसरे ऑफिस से काम करेंगे।

कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया है कि टेस्टिंग लगातार जारी है। बाकी के सभी कर्मचारियों को भी टेस्ट किया जा रहा है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 2500 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी ने इसे एक चुनौती भरा वक्त बताया है और अपने कर्मचारियों के जल्द ठीक होने की कामना की है।
 

बाकी ख़बरें