सुल्तानपुर के निर्भया कांड पर डीजी से मिलने पहुंचा महिला संगठन का प्रतिनिधिमंडल, नहीं मिले

Written by sabrang india | Published on: September 25, 2019
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले के बैजापुर गाँव में 10 सितंबर को ग्रामीणों द्वारा एक पेड़ पर युवती का निर्वस्त्र शव देखा गया था। ग्रामीणों के मुताबिक युवती के साथ दिल्ली के निर्भया कांड से भी दो कदम आगे की हैवानियत की गई थी। युवती के शरीर पर एक भी वस्त्र नहीं था और युवती के प्राइवेट पार्ट में डंडा घुसा था जो पुलिस के पहुंचने तक मौजूद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर उस पर कपड़ा डालकर जमीन पर रखवा दिया। 



ख़बरों के अनुसार ग्रामीणों के ऊपर दबाव डालकर युवती के फोटो और वीडियो डिलीट करवा दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती के साथ वीभत्स व विचलित करने वाली दरिंदगी हुई है। जिसमें पुलिस ने शिनाख्त कराने के नाम पर शव का 72 घंटे तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया, लेकिन ऐसे केस में कानून के अनुसार पोस्टमार्टम व मेडिको लीगल 24 घंटे के अन्दर हो जाना चाहिए। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस ने इस मामले को सामान्य अपराध दिखाने के लिए जानबूझकर चौथे दिन पोस्टमार्टम कराया जिससे दुष्कर्म और अन्य चिकित्सीय सबूतों को ख़त्म किया जा सके।

इस केस के सिलसिले में बुधवार को उत्तर प्रदेश के 5 महिला संगठन के प्रतिनिधि डीजी से मिलने गए, जिसके लिए मंगलवार शाम को ही अनुमति ले ली गई थी। सभी महिला संगठन के प्रतिनिधि आज अपनी रिपोर्ट लेकर डीजी से मिलने 12 बजे तक पहुंच गए, जहां उन्हें बताया गया की डीजी नहीं मिल पाएंगे वो आज मौजूद नहीं हैं। इस पर महिला संगठन के प्रतिनिधियों ने क्राइम ब्रांच के किसी भी सीनियर अधिकारी से मिलाने का अनुरोध किया तो उनसे भी नहीं मिलाया गया। ऐसे में उन लोगों को जन शिकायत के पास भेजने की कोशिश की गयी जहाँ वे नहीं गए।

ऐसे में महिला संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि अफ़सोस की बात है की इतने जघन्य अपराध के बाद भी कोई भी अधिकारी मिलने के लिए उपस्थित नहीं है। क्या ये सब सिर्फ प्रशासन के काम करने के लिए हैं। नागरिकों की समस्या का समाधान कौन करेगा।

बता दें कि इस मामले पर सबरंग ने एसपी हिमांशु कुमार से बात की थी। तब उन्होंने सिर्फ इतनी ही जानकारी दी कि अभी युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 302/201 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम जांच में जुटी है। एसपी हिमांशु ने एसपी रूरल से ज्यादा जानकारी लेने की बात कही। इस मामले में वे भी कोई जानकारी देने से बचते नजर आए।  

बाकी ख़बरें