BJP का राम राज: MP में दलित छात्रा को पत्थर से कुचला, UP में आग लगाई, बिहार में नंगा दौड़ाया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 21, 2018
नई दिल्ली: बीजेपी शासित राज्यों में महिला सुरक्षा का बुरा हाल है. नारेबाजी में बीजेपी भले ही बेटी बचाओ का नारा देती हो लेकिन उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मामले में अपराधियों में कोई खौफ नहीं पैदा कर पाई. बीते सोमवार को तीन राज्यों  से तीन घटनाएं सामने आई हैं जो कि विचलित करने वाली हैं. तीनों ही राज्यों में बीजेपी या उसके सहयोग से सरकार चल रही है. ये राज्य हैं मध्य प्रदेश, यूपी और बिहार. बिहार में महिला डांसर को उन्मादी भीड़ ने नंगा दौड़ाया, मध्य प्रदेश में छेड़छाड़ का केस वापस न लेने पर दलित छात्रा का सिर कुचलकर भरे बाजार हत्या कर दी गई और यूपी में मनचलों की शिकायत करने पर छात्रा को घर में घुसकर जला दिया. 


एमपी में दलित छात्रा को पत्थर से कुचला

मध्य प्रदेश में छेड़छाड़ का मामला वापस न लेने से नाराज एक व्यक्ति ने दलित छात्रा की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी ने सिवनी में कोतवाली पुलिस थाने से सटे गर्ल्स कॉलेज मार्ग में दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया. सोमवार दोपहर 23 वर्षीय बीए की छात्रा पैदल कॉलेज पढ़ने जा रही थी. तभी आरोपी ने आकर उसके बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया और उससे केस वापस लेने के लिए दवाब बनाने लगा. छात्रा ने इंकार किया तो आरोपी ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी.

मृतका छात्रा रानू नागोत्रा मध्य प्रदेश के सिवनी के गांव फुलारा की रहने वाली थी. आरोपी अनिल मिश्रा (38) भी इसी गांव का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि अनिल मिश्रा ने रानू नागोत्रा के सिर पर एक बड़ा सा पत्थर दे मारा. रानू बीए सेमेस्टर 5 की छात्रा थी. वह नेताजी सुभाषचंद्र बोस गर्ल्स कालेज में पढ़ने के लिए जा रही थी. इसी दौरानअनिल मोटरसाइकिल से कॉलेज मार्ग पर पहुंच गया. उसने रानू को बाल पकड़कर रोक लिया.

पुलिस अधिकारी केके वर्मा के मुताबिक, अनिल मिश्रा रानू को सड़क किनारे ले गया और उसे जमीन पर गिराकर उसके सिर पर एक बड़ा पत्थर पटक दिया. सिर पर पत्थर के वार से रानू लहूलुहान हो गई. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में लोग उसे बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन अनिल मिश्रा ने उसके सिर पर पत्थर दे मारा. गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से अनिल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि 15 फरवरी 2018 को रानू ने अनिल पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. लखनवाड़ा थाना पुलिस ने अनिल के खिलाफ भादंवि की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 506 (धमकाना) एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत चालान कोर्ट में पेश किया था. इस घटना के बाद से अनिल मिश्रा केस वापस लेने का दवाब बना रहा था. वह उससे बदला भी लेना चाहता था.

बिहार में छात्र की हत्या के शक में मॉब ने निर्वस्‍त्र कर इलाके में घुमाया
बिहार में भोजपुर के बिहिया में एक 17 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने हत्या के आरोप में एक महिला डांसर को पकड़ कर उसके कपड़े फाड़े और उसको नंगा कर बाजार में परेड कराई. इसके अलावा भीड़ ने इलाके की दुकानों में लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया. इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए लिए 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस घटना पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुशासनी राज में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसको दौड़ा-दौड़ा कर उसकी मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई. 

मामला सोमवार 20 अगस्त का है जहां बिहार में भोजपुर जिले के बिहिया का है जहां शाहपुर थाना के दामोदरपुर गांव निवासी गणेश साह का 17 वर्षीय इंटर में पढ़ने वाले पुत्र विमलेश की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इस हत्या से आक्रोशित इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर बवाल काटा. जिसके बाद बिहियां नगर के रेड लाइट इलाके में घुसकर भीड़ ने दुकानों में लूटपाट, तोड़फोड़ और जमकर आगजनी को अंजाम दिया.

मृतक छात्र विमलेश के परिजनों का कहना है कि एक उनका बेटा रविवार को आरा के कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण के लिए अपना नामांकन कराने के लिए गया था. जब वह आरा पहुंचा तो उसने घर में बात भी की थी. लेकिन अगले ही दिन सोमवार को उसका शव रेड लाइट एरिया के पास रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला. परिजनों के मुताबिक उनके बेटे ही हत्या में डफानी मोहल्ले में रहने वाले डांसरों का हाथ है. जिसके चलते भीड़ ने एक महिला डांस को निशाना बना उसके कपड़े फाड़ नंगा कर सड़क पर घुमाया था.

मेरठ की एक बेटी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. मनचलों की हरकतों से परेशान आग से बुरी तरह झुलसी लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. उसे अब गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया है. वहीं युवती के घरवाले पुलिस पर सही कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपराधियों ने उनकी बेटी को जलाया, वहीं पुलिस कह रही है कि पहले पता चला कि लड़की ने मनचलों की हरकतों से परेशान होकर खुद आग लगाई. अब एफआईआर में उसे जलाने की बात सामने आई है. सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती लड़की और उसके परिजनों ने न्याय की गुहार के लिए पोस्टर लगा दिए.  

मेरठ में मनचलों ने लड़की को लगा दी आग, सीएम पीएम से मदद की गुहार
आपको बता दें कि कक्षा दसवीं पढ़ने वाली लड़की को मोहल्ले की कुछ लड़के अक्सर आते-आते परेशान कर रहे थे. मनचलों ने जबरदस्ती सुचिता को एक मोबाइल थमा दिया और कॉल ना रिसीव करने पर घरवालों को जान से मारने की धमकी दे डाली. इस बात की शिकायत जब छात्रा के परिजनों ने युवकों के परिजनों से की तो आरोपी युवकों ने उसके घर जाकर भला बुरा कहना शुरू कर दिया. कहा जा रहा है कि इसी से क्षुब्ध लड़की ने आत्मदाह कर लिया. वहीं, लड़की के पिता का कहना है कि मेरी बेटी को अपराधियों ने जलाया है. इसके साक्ष्य भी मेरे पास है. पुलिस को इस मामले में सही कार्रवाई करनी चाहिए. वह अपराधियों को बचा रही है.

बाकी ख़बरें