पश्चिम बंगाल: आसनसोल में तोड़फोड़ तो बीरभूम में फायरिंग

Written by sabrang india | Published on: April 29, 2019
बीरभूम। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण पर आज नौ राज्यों में 72 सीटों के लिए मतदान हुआ। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया और देशबर की सभी सीटों पर सुबह से ही वोटरों की कतार नजर आईं। लेकिन पश्चिम बंगाल में आसनसोल और बीरभूम में मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ और फायरिंग की खबरें आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीरभूम के एक मतदान केंद्र पर कुछ उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की जिसके कुछ समय बाद सुरक्षा बलों पर फायरिंग भी की गई। इस वारदात में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है। कुछ ही देर में सुरक्षा बलों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा की पहली खबर नहीं है। आज सुबह ही आसनसोल से टीएमसी–बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प की खबर आई थीं। इस दौरान बीजेपी के बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर तोड़फोड़ भी की गई। दरअसल यहां लोगों का आरोप था कि बूथ पर सुरक्षा बल नहीं हैं। इसी कारण से ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया था।

मतदाताओं ने आरोप लगाया कि जान-बूझकर सुरक्षा बलों को यहां नहीं भेजा गया। पश्चिम बंगाल में आज 8 सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें बीजेपी के निवर्तमान सांसद बाबुल सुप्रियो के सामने टीएमसी की मुनमुन सेन आसनसोल से दांव आजमा रही हैं। 

बाकी ख़बरें