बिहार, बंगाल, पंजाब में कई जगह हिंसा, बनारस में घंटों खराब रहीं दर्जनों ईवीएम

Written by sabrang india | Published on: May 19, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर आज मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल से लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. बशीरहाट संसदीय क्षेत्र में जहां बम फेंके गए वहीं जादवपुर में अनुपम हाज़रा की गाड़ी पर हमला किया गया. दूसरी तरफ पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा को ममता बनर्जी ने आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है.

इस चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य सात केंद्रीय मंत्रियों के भी भाग्य का फैसला होगा. वहीं पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर आमने-सामने हैं.

आज कुल हिमाचल की चार, यूपी की 13, बिहार की आठ, पंजाब की 13, चंडीगढ़ की एक, मध्य प्रदेश की आठ, झारखंड की तीन और पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर वोटिंग होगी. अंतिम चरण के चुनाव में कुल 918 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इस चरण में शामिल सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. लगभग 10 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

बनारस में कई जगह ईवीएम खराब, घंटे भर देरी से शुरू हुआ मतदान

बनारस के आदर्श प्राथमिक विद्यालय, तुलसीपुर, महमूरगंज में बूथ संख्या 67 की EVM खराब मतदान रुका रहा.

वाराणसी के मछोदरी क्षेत्र के बूथ संख्या 236 में काफी देर से शुरू हो पाया मतदान.

वाराणसी के गुरुनानक खालसा के मतदान केंद्र पर मतदान काफी देर से शुरू हुआ. ईवीएम खराब बताया गया. जागरूक मतदाता घंटों तक परेशान रहे और व्यवस्था को कोसते दिखे.

वाराणसी के डाफी पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले ही एक ईवीएम मशीन खराब, मतदाता परेशान, हड़कम्प की स्थिति बन गई.

शिवपुर में बूथ नं, 42 का इवीएम मशीन में भी खराबी आने के चलते मतदान रुका रहा.

पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुर बूथ नं 43 की इवीएम मशीन खराब होने की शिकायत आई.

आर्यमहिला पीजी कालेज के बूथ संख्या 59 पर बाहर खड़े लोग.


लोगों में नाराजगी, काफी देर से खड़े होने पर नही कर पा रहे मताधिकार का इस्तेमाल
.

4 ईवीएम बदले गए लेकिन 8.15 तक नहीं शुरू हो पाया मतदान.

बंगाल में हिंसा, जादवपुर और डायमंड हार्बर में बीजेपी प्रत्याशी की कार तोड़ी
सातवें चरण के लिए बंगाल की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं राज्य के ही जादवपुर में बीजेपी प्रत्याशी अनुमप हाजरा ने आरोप लगाया कि 'टीएमसी के कार्यकर्ता मुंह ढककर मतदान कर रहे हैं जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रही है. जब हमने इस पर सवाल किया तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बवाल शुरू कर दिया.'

अनुपम हाजरा ने यह आरोप भी लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करने की कोशिश की और उनकी कार तोड़ दी. अनुपम ने कहा कि टीएमसी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि उन्हें हार का डर है. मेरी टीम पर हमला हुआ है. हमारे पोलिंग एजेंट्स को भी धमकी दी जा रही है.

बिहार में चंदौरा गांव में बूथ संख्या 299 पर चुनाव बहिष्कार
बिहार के नालंदा जिले के चंदौरा गांव में बूथ संख्या 299 पर स्थानीय लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. उनका कहना है, 'नो रोड्स, नो वोट्स'.
 

बाकी ख़बरें