UP: शामली में कोरोना वैक्सीन की जगह बुजुर्ग महिलाओं को लगा दिए कुत्ता काटने के टीके

Written by Navnish Kumar | Published on: April 10, 2021
मेरठ। कोरोना महामारी को लेकर जहां लोगों में डर बढ़ रहा है वहीं, उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारी लापरवाही सामने आई है। यहां तीन बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना की जगह रेबीज का टीका लगा दिया है। बता दें कि रेबीज का टीका कुत्ते के काटने पर लगाया जाता है। इस घटना के बाद एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हालात बेहद खराब बताई जा रही है। 



मामला शामली ज़िले के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। जहां कोरोना का टीका लगवाने पहुंची महिला सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) को रेबीज का टीका लगा दिया गया। इन महिलाओं का कहना है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने 10-10 रुपये वाली सीरिंज मेडिकल स्टोर से मंगवाई और कुत्ते के काटने वाला टीका लगा दिया। 

पीड़ित बुजुर्ग महिला अनारकली ने बताया कि वो कोरोना का टीका लगवाने गई थीं। लेकिन उन्हें एंटी रैबीज का टीका लगा दिया जिसके बाद उन्हें चक्कर आने लगा। महिला के अनुसार, टीका लगाने के दौरान उसने पूछा भी था कि आधार कार्ड जमा होगा तो उन्होंने बोला कि आधार कार्ड की कोई जरूरत नहीं है। जब उन्होंने पूछा कि आधार कार्ड क्यों नहीं लिया तो उन्होंने कहा कि ये कुत्ते के काटने वाला इंजेक्शन है। इस पर महिला के साथ जहां हेल्थ स्टाफ के भी होश उड़ गए। वहीं, पूरे महकमे में हड़कंप मच गया।

एक अन्य बुजुर्ग महिला का कहना है कि टीका लागने के बाद जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो परिजन उन्हें तुरंत ही एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए। जहां उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका लगाने के बाद इनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई। जब डॉक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र से मिली पर्ची देखी तो वो हैरान रहे गए कि बुजुर्ग महिला को कोरोना नहीं बल्कि एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। मामले को लेकर पीड़िता महिलाओं के परिजनों ने हंगामा करते हुए सीएमओ शामली को मामले के शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

घटना के बाद से महकमे के साथ पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही सोशल मीडिया पर भी लोग मामले को लेकर जमकर चटकारे ले रहे हैं। कुछ लोग प्रशासन को खरी खोटी सुना रहे हैं तो कुछ व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं।

सीएमओ संजय अग्रवाल व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर बिजेन्द्र सिंह का कहना है कि तीन महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की जगह रैबीज का टीका लगाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं, जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि मामले पर जांच के लिए कैराना एसडीएम, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और एसीएमओ की टीम बनाकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। कहा जांच रिपोर्ट में दोषी मिलने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाकी ख़बरें