कोरोना वैक्सीन की कीमत पर एक्सपर्ट्स ने उठाए सवाल!

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 14, 2021
नई दिल्ली। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है। कोरोना वैक्सीन लैब में तैयार होकर वैक्सीनेशन के लिए विभिन्न राज्यों के अलग-अलग सेंटर्स पर पहुंच चुकी है। इन सब के बीच कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं।



टाइम्स ऑफ इंडिया ने पब्लिक हेल्थ एक्टिविस्ट और इंडस्ट्रीज के एक्सपर्ट से इस मुद्दे पर बातचीत की। एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक की वैक्सीन के लिए अधिक कीमत चुका रही है।

खुले बाजार में कोरोना वैक्सीन की कीमत 1000 रुपये होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकार सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से मैन्युफैक्चर्ड कोविशील्ड वैक्सीन के लिए प्रति डोज 200 रुपये दे रही है। जबकि यूरोपीय यूनियन ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की इसी वैक्सीन के लिए करीब 159 रुपये चुका रहा है। यह जानकारी बेल्जियम के बजट स्टेट सेक्रेट्ररी के ट्विटर पर पोस्ट किए गए लीक हुए डॉक्युमेंट से सामने आई है।

भारत बायोटेक की वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार 295 रुपये प्रति डोज कीमत दे रही है। वहीं वैक्सीन अभी भी क्लीनिकल ट्रायल मोड में हैं। ऐसे में अति महत्वपूर्ण फेज 3 का डेटा अभी सामने आना बाकि है। दुनियाभर में ड्रग और वैक्सीन की कीमतें सार्वजनिक नहीं की जाती हैं। इन्हें कमर्शियली सीक्रेट ही रखा जाता है। इस महामारी ने अधिक पारदर्शिता और समानता की जरूरत को सामने रखा है। पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट के लिए हैरानी की बात भारत में वैक्सीन की कीमतों का अधिक होना है।
 
ऑल इंडिया ड्रग एक्शन नेटवर्क एनजीओ से जुड़े एस श्रीनिवासन का कहना है कि सरकार वैक्सीन की कीमतों को लेकर और मोलभाव कर सकती थी। साथ ही सरकार को सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन दी जानी चाहिए। श्रीनिवासन का कहना है कि इस वैक्सीन की कीमत 100 रुपये के आसपास होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि प्रायोरिटी ग्रुप को छोड़कर अन्य को वैक्सीन लगाए जान को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखाई दे रही है।

बाकी ख़बरें