मेरठ। भ्रष्टाचार हमारे समाज का अभिन्न अंग बन गया है इससे इंकार नहीं किया जा सकता। कोई भी काम हो बिना रिश्वत के हो ही नहीं सकती चाहे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या पास्पोर्ट बनवाना और इस भ्रष्टाचार का खेल हम बचपन से देखते आ रहे हैं। शायद इसी का परिणाम है कि एक पांच साल की बच्ची अपनी मां को इंसाफ दिलाने के लिए आईजी ऑफिस रिश्वत देने पहुंच गई।
यह घटना बीजेपी शासित यूपी के मेरठ का है यहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों से तंग आकर सुसाइड कर ली थी। महिला की एक पांच साल की बेटी है जो अब तक पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही है। बच्ची की मांग है कि उसकी मां की मौत के जिम्मेदारों को सज़ा मिले।
लेकिन बच्ची समझकर उसकी फरियाद को अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। इसके बाद बच्ची मंगलवार को अपनी गुल्लक लेकर रिश्वत देने आईजी ऑफिस पहुंची। जहां उसने अफसर से कहा कि साहब मेरी ये गुल्लक ले लो, लेकिन मेरी मां की मौत के जिम्मेदार लोगों को पकड़कर जेल भेज दो।
आपको बता दें कि मेरठ की गंगानगर कॉलोनी के आई ब्लॉक के मकान नं 323 में रहने वाले शांतिस्वरूप शर्मा की बेटी सीमा कोशिश का विवाह कपसाड़ निवासी संजीव के साथ हुआ था। शादी के बाद एक बेटी मानवी हुई, जो अब पांच साल की है। पीड़ित परिजनों के अनुसार सीमा का अपने पति से पिछले चार साल से विवाद चल रहा था और वह अपनी बेटी मानवी को लेकर अपने पिता के घर ही रह रही थी। इतना ही नहीं बल्कि उसने अपने पति संजीव के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया था। पुलिस और कोर्ट द्वारा जब कोई कार्रवाई नहीं की गई उसने 29 अप्रैल 2017 को घर में सुसाइड कर ली थी।
Courtesy: National Dastak
यह घटना बीजेपी शासित यूपी के मेरठ का है यहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों से तंग आकर सुसाइड कर ली थी। महिला की एक पांच साल की बेटी है जो अब तक पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही है। बच्ची की मांग है कि उसकी मां की मौत के जिम्मेदारों को सज़ा मिले।
लेकिन बच्ची समझकर उसकी फरियाद को अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। इसके बाद बच्ची मंगलवार को अपनी गुल्लक लेकर रिश्वत देने आईजी ऑफिस पहुंची। जहां उसने अफसर से कहा कि साहब मेरी ये गुल्लक ले लो, लेकिन मेरी मां की मौत के जिम्मेदार लोगों को पकड़कर जेल भेज दो।
आपको बता दें कि मेरठ की गंगानगर कॉलोनी के आई ब्लॉक के मकान नं 323 में रहने वाले शांतिस्वरूप शर्मा की बेटी सीमा कोशिश का विवाह कपसाड़ निवासी संजीव के साथ हुआ था। शादी के बाद एक बेटी मानवी हुई, जो अब पांच साल की है। पीड़ित परिजनों के अनुसार सीमा का अपने पति से पिछले चार साल से विवाद चल रहा था और वह अपनी बेटी मानवी को लेकर अपने पिता के घर ही रह रही थी। इतना ही नहीं बल्कि उसने अपने पति संजीव के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया था। पुलिस और कोर्ट द्वारा जब कोई कार्रवाई नहीं की गई उसने 29 अप्रैल 2017 को घर में सुसाइड कर ली थी।
Courtesy: National Dastak