राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार में अपराधियों को जिस तरह से छूट मिली, उसका नतीजा ये निकला कि अब बदमाशों के मन से पुलिस का डर बिलकुल ही निकल गया है। अपराधी अब पुलिस पर गोलीबारी करने और उनकी जान लेने से भी नहीं चूक रहे हैं।
![rajasthan](/sites/default/files/10-m.jpg?996)
Image Courtesy: https://www.patrika.com/
ताजा घटना सीकर जिले की है जहां बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
शनिवार की देर रात को फतेहपुर उपखंड के बेसवा गांव के पास बदमाशों की फायरिंग में शहर कोतवाल मुकेश कानूनगो और एक कांस्टेबल रामप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली कोतवाल के गले और कांस्टेबल के सीने में लगी। दोनों को गंभीर हालत फतेहपुर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की ही मौत हो गई।
मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों ने पुलिस पर ही मिलीभगत कर हत्या कराने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, लेकिन अभी तक आरोपी फरार ही हैं।
पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार नेछवा, नवलगढ़, फतेहपुर सहित कई इलाकों में लूट की वारदात कर चुके फतेहपुर के अजय चौधरी और जगदीप धनकड़ को पकड़ने के लिए पुलिस दलबल के साथ पहुंची, लेकिन कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी जिससे शहर कोतवाल और एक कांस्टेबल
की मौत हो गई।
खबर के मुताबिक बदमाश कार में सवार थे, लेकि पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को बेसवा के पास रुकवा लिया और तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे कोतवाल मुकेश कानूनगो और कांटेबल रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फतेहपुर अस्पताल लाया गया, जहां देर रात एक बजे के करीब उनकी मौत हो गई।
![rajasthan](/sites/default/files/10-m.jpg?996)
Image Courtesy: https://www.patrika.com/
ताजा घटना सीकर जिले की है जहां बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
शनिवार की देर रात को फतेहपुर उपखंड के बेसवा गांव के पास बदमाशों की फायरिंग में शहर कोतवाल मुकेश कानूनगो और एक कांस्टेबल रामप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली कोतवाल के गले और कांस्टेबल के सीने में लगी। दोनों को गंभीर हालत फतेहपुर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की ही मौत हो गई।
मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों ने पुलिस पर ही मिलीभगत कर हत्या कराने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, लेकिन अभी तक आरोपी फरार ही हैं।
पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार नेछवा, नवलगढ़, फतेहपुर सहित कई इलाकों में लूट की वारदात कर चुके फतेहपुर के अजय चौधरी और जगदीप धनकड़ को पकड़ने के लिए पुलिस दलबल के साथ पहुंची, लेकिन कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी जिससे शहर कोतवाल और एक कांस्टेबल
की मौत हो गई।
खबर के मुताबिक बदमाश कार में सवार थे, लेकि पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को बेसवा के पास रुकवा लिया और तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे कोतवाल मुकेश कानूनगो और कांटेबल रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फतेहपुर अस्पताल लाया गया, जहां देर रात एक बजे के करीब उनकी मौत हो गई।