बीजेपी 'राक्षस' है, RSS के साथ मिलकर गोवा की संस्कृति का कर रही विनाश- पूर्व RSS प्रमुख

Published on: January 28, 2017
पणजी। गोवा में आरएसएस के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से बगावत कर दी है। साथ ही सुभाष वेलिंगकर ने बीजेपी के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन 'गोवा सुरक्षा मंच' राज्य में बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगा। उन्होंने इसके लिए महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और शिव सेना से गठबंधन करने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और मनोहर पर्रिकर ने गोवा और उसकी संस्कृति को धोखा दिया है, अब वो इसकी छवि बदलना चाहते हैं। 

Subhash 

बीजेपी को 'राक्षस' बताते हुए वेलिंगकर ने कहा कि बीजेपी ने राज्य की संस्कृति का विनाश कर दिया है। हमारी मातृभाषा कोंकणी को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब राज्य में पर्रिकर विपक्ष में थे तब वो कांग्रेस पर राज्य की भाषा को खत्म करने का आरोप लगाते थे लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने भी वही किया जो कांग्रेस कर रही थी। हमें बीजेपी से उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है।
 
गौरतलब है कि सितम्बर 2016 में सुभाष वेलिंगकर आरएसएस के प्रमुख पद से हटाए गए थे। इसके बाद वेलिंगकर ने आरएसएस के बागियों का सम्मेलन भी आयोजित किया था। आरएसएस से बगावत करने के बाद बागी सुभाष वेलिंगकर ने गोवा विधानसभा चुनाव से पहले नया राजनीतिक दल 'गोवा सुरक्षा मंच' बनाया था। वेलिंगकर को हटाए जाने के विरोध में 400 से अधिक संघ कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया था।

Courtesy: National Dastak
 

बाकी ख़बरें