सोनू उदेनिया बनी लेक्चरर, पहली तनख़्वाह बाबा साहेब के नाम।

Written by Dilip Mandal | Published on: September 19, 2016

उनके पति दीपक की फ़ेसबुक पोस्ट। उन्होंने भी लेक्चरर की परीक्षा साथ में ही पास की है।


#Thank_you_Baba_Sahab_Ambedkar

Sonu Udeniya

आज महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्रीबाई फुले और डॉ अम्बेडकर की वजय से मेरा और मेरी वाइफ Sonu Udeniya का RPSC School Lecture (Physics) के पद पर चयन हो गया। इसलिए सबसे पहला Thanks उन सभी बहुजन महापुरुषों को जिनकी वजह से आज हम हैं, इन महापुरुषों के ब्राह्मणवाद के विरुद्ध जीवन संघर्ष के कारण ही आज हमें यह दिन नसीब हुआ। इनकी वजय से ही जो शिक्षा केवल एक जाति तक ही सीमित हुआ करती थी। वह आज हम बहुजनो तक पहुंची , आरक्षण (प्रतिनिधित्व) के कारण शासन प्रशासन आदि में भागीदारी मिली, अपना हिस्सा मिला, अपना अधिकार मिला। अब वक्त है बाबा साहब ने जो हमें मिशन दिया उसे आगे बढ़ाना का इसलिए *पे बेक टू सोसाइटी"* के तहत मेरी वाइफ की पहली तनख्वा बाबा साहब को समर्पित होगी।

जय भीम ।।   जय ज्योतिबा फुले ।।

Sonu Udeniya


#Please_Note -  इस सफलता में किसी भी हिन्दू देवी देवता का कोई योगदान नही हैं।

ग़ौरतलब है कि ज्योतिबा फुले, फ़ातिमा शेख़ और सावित्रीबाई फुले ने 1848 में देश का पहला गर्ल्स स्कूल खोला था।

बाकी ख़बरें