मजदूरों से किराया वसूल रही मोदी सरकार को सोनिया ने दिखाया आइना तो हरकत में आई बीजेपी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 4, 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की रेल यात्रा का खर्चा कांग्रेस पार्टी उठाएगी। दूसरी ओर बीजेपी ने कहा कि श्रामिक व कामगारों की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार 85 फीसदी सब्सिडी और राज्य सरकारें बाकि 15 प्रतिशत देंगी।



दरअसल, विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाकर बीजेपी वाहवाही बटोरने के प्रयास में जुटी है। लेकिन बहुत सारे मजदूरों के पास किराया तो छोड़िए खाने तक के लाले पड़े हैं। भिवंडी से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई. इसमें करीब 90 सीटें खाली रह गईं, स्टेशन पहुंचे 100 मजदूरों को ट्रेन में नहीं बैठने दिया गया क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे.

। इस मामले को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिए हैं कि वे पार्टी की तरफ से श्रमिकों के किराए का पैसा दें। फिर क्या था आनन फानन में बीजेपी हरकत में आई और केंद्र की तरफ से 85 प्रतिशत व राज्य सरकारों की तरफ से 15 प्रतिशत किराया चुकाने का ऐलान कर दिया। इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। 

गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने बयान में कहा कि कामगार व श्रमिक देश की रीढ़ की हड्डी हैं और उनकी मेहनत व कुर्बानी राष्ट्र निर्माण की नींव है। सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार के सिर्फ 4 घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन करने की वजह से लाखों गरीब घर वापस लौटने से वंचित रह गए। 1947 के बंटवारे के बाद देश में पहली बार ऐसा दिल दहलाने वाला मंजर देखने को मिला कि हजारों मजदूर पैदल ही सैंकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर की ओर लौट गए।

सोनिया गांधी ने कहा कि उन लोगों के पास न राशन, न पैसा, न दवाई, न साधन बस है तो अपने परिवार के पास वापस पहुंचने की लगन। सोनिया गांधी ने कहा कि ऐसे समय में देश और सरकार का क्या कर्तव्य है? आज भी लाखों की तादाद में श्रामिक व कामगार अपने घर लौटना चाहते हैं लेकिन न उनपर साधन है न पैसा। और दुख की बात है कि ऐसे मुश्किल समय में भारत सरकार इन मेहनतकशों से रेल यात्रा का किराया वसूल रही है।

वहीं राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!

राहुल गांधी का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सफाई पेश की। संबित पात्रा ने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी जी, गृह मंत्रालय की गाइडलइंस जरूर देखिए जिसमें साफ लिखा है कि किसी रेलवे स्टेशन पर टिकटों की बिक्री नहीं होगी। रेल मंत्रालय ने सभी टिकटों पर 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी है और टिकट की कीमत का बाकी 15 प्रतिशत राज्य सरकारों को देना है।

 

बाकी ख़बरें