वाराणसीः गोदौलिया गिरजाघर पर उपद्रवी तत्वों के हमले के विरोध में शहर के सामाजिक संगठन एकजुट

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 5, 2018
बनारस के साझा संस्कृति मंच के नेतृत्व में तमाम सामाजिक संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए गोदौलिया गिरजाघर पर हुए उपद्रवी तत्वों के हमले के खिलाफ जिले के आला अधिकारियों से मुलाकात की और सभी की तरफ से उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गयी कि उक्त हमले में जो एफआईआऱ दर्ज की गयी हैं, उसके अंतर्गत त्वरित कार्यवाही की जाए, और आरोपितों की गिरफ्तारी के माध्यम से जिला प्रशासन उपद्रवी तत्वों के विरूद्ध कड़ा सन्देश दे.



मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को दिए गए ज्ञापन के साथ साथ उपद्रवी तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर उकसाने वाले सन्देश और वीडियो की कॉपी भी संलग्न की गई है. उपरोक्त अधिकारिओं से यह मांग भी स्पष्टता के साथ रखी गयी कि ऐसे साम्प्रदायिक सन्देश सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों को साइबर सेल के द्वारा जल्द से जल्द चिन्हित कराया जाए और सम्बंधित धाराओं में निरुद्ध कर मुकदमा पंजिबद्ध किया जाए.   

इस सन्दर्भ में मंडलायुक्त ने यह स्वीकार किया कि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कडा सन्देश देना जरुरी है. उन्होंने जल्द ही आला पुलिस अधिकारियों से इस बारे में एक बैठक करने का भी आश्वासन दिया, जिससे जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो सके.

ज्ञात हो कि उपरोक्त गिरजाघर लगभग 200 साल पुराना है, जहां इसाई समुदाय के आलावा अन्य सभी धर्मों से जुड़े लोग भी जाते हैं. आपसी सौहार्द, सामूहिक आस्था साम्प्रदायिक एकता के प्रतीक इस ऐतिहासिक गिरजाघर पर विश्व अहिंसा दिवस / गांधी जयंती पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने धर्मांतरण का आत्रोप लगा कर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस ने एफआई आर तो दर्ज किया पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी, जिसके आलोक में आज साझा संस्कृति मंच के नेतृत्व में काशी कौमी एकता मंच, नागरिक प्रयास मंच, इंसाफ मंच, राष्ट्रीय इन्किलाबी दलित आदिवासी मंच (रिदम) आदि के प्रतिनिधियों ने आज यह ज्ञापन दिया.

इनमे मुख्य रूप से एस पी राय, जागृति राही, संजीव सिंह, सतीश सिंह, एडवोकेट सुरेन्द्र चरण, अनूप श्रमिक, प्रेमनाथ, फादर दयाकर, रवि शेखर, ओम प्रकाश, अमीनुद्दीन आदि मौजूद रहे.

बाकी ख़बरें