गाने के जरिए यूपी सरकार की पोल खोलने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस

Written by sabrang india | Published on: February 22, 2023
'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है। यह नोटिस कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था। 



उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ सरकार अतिक्रमण हटाने को लेकर मां बेटी की जलकर मौत होने पर सुर्खियों में आई थी। इस मामले की काफी आलोचना हुई और लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक गाना भी बना दिया। सत्ता पर तीखा प्रहार करने वाले गाने को लेकर सरकार विचलित हो गई और लोक गायिका को नोटिस भेज दिया। 

पुलिस का कहना है कि नेहा ने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है। इस नोटिस में उनसे 7 सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है। पुलिस ने कहा है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए, तो उनपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


 
नेहा से पूछे गए ये 7 सवाल

1-  क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं।

2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया था अथवा नहीं।

3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं। यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जा रहा है।

4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं।

5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं।

6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।

7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।

नेहा के गाने के बोल थे, ''यूपी में का बा, बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा, बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा, यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।"

नेहा के इस गीत ने यूपी की राजनीति में एक भूचाल ला दिया है। उन्‍हें तरह-तरह से ट्रोल किया जा रहा है। उनके कुछ पुराने वीडियो भी लाकर यह बताया जा रहा है कि नेहा ने गाने से तौबा कर ली है। नेहा इस बात का भी जवाब देती हैं कि वह इन चीजों से न तो डरने वाली हैं और न रुकने वाली हैं। अभी वह जनता की आवाज बन कर यूपी के चुनाव में पार्ट 2 लेकर आई हैं। इसके आगे भी वह पार्ट थ्री और पार्ट फोर भी लेकर आएंगी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज
नेहा सिंह राठौर को नोटिस सर्व किए जाने को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया  है:



Related:

बाकी ख़बरें