बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने दलित की शादी में किया हंगामा, SC/ST एक्ट में मामला दर्ज

Written by sabrang india | Published on: February 22, 2023
धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने दलित की शादी में किया हंगामा, SC/ST एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज



भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का दावा करने वाले बाबा बागेश्वर धाम के मुखिया धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें बीते दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग द्वारा एक विवाह समारोह में तमंचा लहराते हुए दलितों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

इधर, पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि यदि आरोपी की 48 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे।

पुलिस के मुताबिक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी/एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी शालिग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम के हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट थी। वह वीडियो में दलितों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे।



यह है पूरा मामला
गौरतलब है बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसके अनुसार बताया जा रहा था कि 11 फरवरी को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में अहिरवार समाज में एक शादी समारोह था। जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम भी पहुंचा था। इसी दौरान उसकी एक युवक से बहस हो गई थी। जिसके बाद शालिग्राम द्वारा युवक को कट्टा निकालकर धमकाते हुए देखा जा रहा था। इस दौरान जब वहां मौजूद लोगों ने बचाव करना शुरू किया तो बागेश्वर सरकार के भाई ने उन लोगों के साथ जातिसूचक गाली गलौज की।

इस वीडियो के सामने आने के बाद बागेश्वर सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन उन्होंने कहा कि हर मामले को बागेश्वर धाम से जोड़ना सही नहीं है।

हरकत में आया पुलिस प्रशासन
बागेश्वर महाराज के भाई शालिग्राम के कट्टा लहराते हुए वायरल वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। मीडिया के लगातार सवालों के बीच जब पुलिस प्रशासन पर दबाव बना तो छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने एक जांच कमेटी गठित करने की बात कही। हालांकि पूरा मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

तत्काल गिरफ्तारी की मांग
भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट में लिखा कि बागेश्वर मामले में पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ्तारी करे। संविधान और कानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए। अगर 48 घंटे में गिरफ्तारी न हुई तो हम अगले कदम का ऐलान करेंगे। समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा।



श्याम मानव ने दी थी धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए दावा किया था कि वे ट्रिक का इस्तेमाल कर लोगों में अंधविश्वास पैदा करते हैं। 5 से 13 जनवरी 2023 को महाराष्‍ट्र के नागपुर में रामकथा का आयोजन हुआ था। इसी दौरान श्याम मानव की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने बागेश्वर महाराज के खिलाफ पोल खोल सभा आयोजित की। श्‍याम मानव ने धीरेंद्र कुमार शास्‍त्री को चुनौती दी कि वे आकर अपना चमत्कार दिखा दें, लेकिन शास्त्री ने ऐसा नहीं किया।

बाकी ख़बरें