सुप्रीम कोर्ट ने RLD विधायक पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्यों

Published on: February 10, 2017
सर्वोच्च अदालत ने जहानाबाद इलाके के RLD विधायक पर एक याचिका दायर करने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आपको बता दें कि, जहानाबाद जिले के अरवल इलाके के विधायक रविंद्र सिंह ने 1994 में एक मैगजीन में छपे लेख पर जांच की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। याचिका में कहा गया कि यह लेख पिछडी जातियों के खिलाफ है और इसकी जांच होनी चाहिए।
 
 
सुप्रीम कोर्ट ने RLD विधायक

यह मामला पहले पटना हाईकोर्ट में दायर किया गया था, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें यह समझ नहीं आ रहा कि यह याचिका क्यों दाखिल की गई है इसलिए याचिकाकर्ता पर दस लाख का जुर्माना लगाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जुर्माना ज्यादा होना चाहिए था क्योंकि जनप्रतिनिधि ने हल्की याचिका दायर कर न्यायपालिका का समय बर्बाद करने की कोशिश की है।

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

बाकी ख़बरें