मंदसौर ही नहीं, सतना और ग्वालियर में भी बच्चियों के साथ रेप

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: July 4, 2018
मध्यप्रदेश में बच्चियां और औरतें इस कदर असुरक्षित हो गई हैं कि रोज ही कहीं न कहीं से उनके साथ बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं। सरकार केवल उन्हीं मामलों में सक्रिय होती है जो चर्चा में आ जाती हैं या जहां आरोपी किसी ऐसे समुदाय से हों जिनका विरोध भाजपा को राजनीतिक रूप से फायदा पहुंचाता हो।

Rape

मंदसौर में सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ने तो मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के बेटी बचाओ अभियान की पोल बुरी तरह से खोली है, साथ ही अन्य जिलों में भी ऐसी ही वारदातें लगातार हो रही हैं।

ताजा मामला सतना का है, जहां उचेहरा थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची से रेप किया गया। नईदुनिया के मुताबिक बच्ची को गंभीर हालत में पहले तो सतना से जबलपुर रेफर किया गया, और फिर स्पेशल एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स लाया गया है।
 
बच्ची को जब सतना अस्पताल ले जाया गया तो वहां कोई डॉक्टर ही नहीं था और करीब दस घंटे तक केवल नर्सें ही उसका इलाज करती रहीं, बाद में स्थानीय विधायक के पहुंचने पर डॉक्टर आए। बहरहाल, आरोपी महेंद्र सिंह गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
इसी तरह की वारदात ग्वालियर में 20 जून को हो चुकी है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक कंपू थाना इलाके में एक विवाह समारोह में आई 6 साल की बच्ची को अगवा करके उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर पत्थर से कुचलकर उसे जान से मार दिया गया।

बच्ची का शव कैंसर पहाड़ी के जंगल में मिला था। बाद में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे आरोपी युवक  जितेंद्र कुशवाह को गिरफ्तार किया गया।

एनसीआरबी के आकंड़े बताते हैं कि मध्यप्रदेश में हर दिन नाबालिगों के साथ बलात्कार की 23 घटनाएं होती हैं, और 14 महिलाओं के साथ बलात्कार होता है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2017 में देश में 28,947 महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना दर्ज की गईं जिनमें से 4882 घटनाएं मध्यप्रदेश में ही हुईं।
 
 

बाकी ख़बरें