यूपी चुनाव: सपा ने EVM हैकिंग की आशंका को लेकर चुनाव आयोग से की जैमर लगाने की मांग

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 8, 2022
उत्तर प्रदेश चुनाव होने के बाद यूपी की सत्ताधारी पार्टी को लेकर सभी विपक्षी दल सतर्कता बरतते नजर आ रहे हैं। चुनाव के दौरान कई जगह से ईवीएम को लेकर खबरें आई थीं। अंतिम चरण के चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के ट्वीट के जरिए नियमों के उल्लंघन की एक के बाद एक कई शिकायतें चुनाव आयोग से की थीं। अब मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। ये शिकायत ईवीएम सुरक्षा को लेकर है।



समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजा और मतगणना स्थल पर जैमर लगाए जाने की बात चुनाव आयोग से कही। सपा की मांग है कि समस्त जनपदों में मोबाइल जैमर लगाए जाएं जिससे मोबाइल का दुरुपयोग, हैकिंग रोकी जा सके। सपा की तरफ से यह पत्र नरेश उत्तम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा है। 

सपा ने मांगा फतेहपुर जिले की सभी सीटों की शेष रिजर्व/अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट मशीन का रिकॉर्ड
इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य चुनाव-2022 में जनपद फतेहपुर में समस्त 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद शेष रिजर्व/अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट मशीन का रिकॉर्ड सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने की मांग की है।

सपा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद फतेहपुर में समस्त 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद शेष रिजर्व/अतिरिक्त ईवीएमव वीवीपैट मशीनें रख दी गई हैं। उनका रिकॉर्ड राजनैतिक दलों/सभी प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। शेष बची ईवीएम, वीवीपैट मशीनें किसी स्ट्रांग रुम में राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों के सामने सील भी नहीं की गईं, जिससे दुरुपयोग की आशंका व्यक्त की जा रही है।



गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी लगातार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर लगातार मैदान में है। कई जगहों पर सपा के कार्यकर्त्ता स्ट्रांग रूम के बाहर दिन रात डटे हुए हैं। हस्तिनापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों द्वारा दूरबीन से ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। 

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा मतदान संपन्न हुए हैं जिसके बाद सारी एवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में रखी गयी हैं। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी लगातार प्रशासन द्वारा हो रही है लेकिन सपा के कार्यकर्ता भी लगातार स्ट्रांगरूम के बाहर हैं।

शराब और पैसे बांटते पकड़े गए थे बीजेपी मंडल अध्यक्ष 
बता दें कि सोमवार को हुए अंतिम चरण के मतदान से पहले कई नेता-कार्यकर्ता जगह आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते नजर आए। चुनाव से पहले गाजीपुर के जमानियां जनपद में बीजेपी मंडल अध्यक्ष को मतदान से पहले शराब और पैसे बांटते पकड़ा गया। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जमानियां शाहजी कुआं के पास जमानियां जनपद गाजीपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, नितेश निगम और रोहित कुमार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गिरफ्तार किया था। ये सभी चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए शराब और रुपया बांट रहे थे। इनके पास से शराब की पांच पेटियां बरामद हुईं, साथ ही 60,700  रुपये भी बरामद किए गए थे।

राकेश टिकैत भी कर चुके हैं भाजपा से सतर्क
इससे पहले भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी सभी दलों से स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी करने की बात कह चुके हैं। टिकैत ने कहा था कि मतगणना स्थल की कड़ी निगरानी रखें क्योंकि बीजेपी के पास हारने वाले उम्मीदवार को जीतने का प्रमाण पत्र देने की यूनिवर्सिटी है। यह हारे हुए उम्मीदवार को जीत का सर्टिफिकेट देंगे क्योंकि जिला पंचायत में यहां का प्रशासन ऐसा कर चुका है। 

टिकैत ने इशारों ही इशारों में कहा कि चोरी करने वाले को रास्ते का पता चल गया। अब है उसी रास्ते से दोबारा आएगा। इसलिए इनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। चौधरी राकेश टिकैत ने लोगों से इशारों-इशारों में कहा कि वोट दी है उसे घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी वोटरों की है और दो दिन की छुट्टी रख कर अपनी वोट की निगरानी करें।

फिर से भाजपा सरकार बनवा रहे एग्जिट पोल 
बता दें कि लगभग सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को पहले स्थान पर दिखाया जा रहा है, वहीं सपा को दूसरे स्थान पर। कांग्रेस और बसपा दो डिजिट में सिमटती दिखाई जा रही हैं। एग्जिट पोल के अनुमानों का सिलसिला लगातार चल रहा है। सोमवार को विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही तमाम चैनलों की ओर से एग्जिट पोल का प्रकाशन किया गया। तमाम चुनाव बाद के सर्वेक्षण परिणाम प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाते दिख रहे हैं। अब एक नया एग्जिट पोल देशबंधु लेकर आया है। इसमें समाजवादी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। इस एग्जिट पोल में भाजपा 150 सीटों तक सिमटती दिख रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी 244 सीटें तक जीत सकती है। तमाम एग्जिट पोल की तरह ही देशबंधु ने भी बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और अन्य का प्रदर्शन इस बार के विधानसभा चुनाव में भी काफी खराब रहने की आशंका जताई है। 

Related:

बाकी ख़बरें