यूपी विधानसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल ने वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर सहित विभिन्न जिलों के बूथों पर से आ रही शिकायतों की बौछार कर दी है। इन शिकायतों में भाजपा कार्यकर्ता और राजनेताओं द्वारा दवाब बनाने सहित ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही गई है।
खबर लिखे जाने तक सपा ने हालिया ट्वीट किया, ''मिर्जापुर जिले की 396 मिर्जापुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर भाजपा विधायक बना रहे है वोटरों पर दवाब। मामले का संज्ञान ले कार्रवाई करे चुनाव आयोग।'' इसके अलावा पार्टी ने जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा 364 के बूथ नंबर 365, 366 पर फर्जी मतदान की बात कही है।
एक और ट्वीट में कहा गया है कि मिर्जापुर जिले की 396 मिर्जापुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर भाजपा विधायक द्वारा वोटरों पर दवाब बनाए जाने की बात कही गई है।
जौनपुर जिले की 367 मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 408,409 पर फर्जी मतदान की जानकारी दी गई है। आजमगढ़ जिले की 347 आजमगढ़ विधानसभा के बूथ नंबर 237 पर ईवीएम खराब होने की जानकारी दी गई है। आजमगढ़ की 345 सगड़ी विधानसभा के बूथ नंबर 228 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित होने की जानकारी ट्वीट की गई है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक 46.40 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह 9 बजे तक औसतन 8.58% वोटिंग हुई थी वहीं 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर एक बजे तक का वोटिंग प्रतिशत 35.51 रहा। यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में सभी जगह मतगणना 10 मार्च को होगी।
बता दें कि सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद से ही शिकायतों का सिलसिला जारी है। सुबह 10 बजे शिकायत की गई कि समाजवादी पार्टी की ओर से शिकायत की गई कि जौनपुर जिले की 369 मछली शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 47 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो गया है।
इसके बाद मिर्जापुर जिले की 397 मझवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 419 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने की जानकारी दी गई। सपा की सहयोगी सुभासपा ने जहूराबाद विधानसभा के 389 बद्धोपुर बूथ पर मशीन खराब होने के कारण वोटिंग बाधित होने की शिकायत की। यहां से सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं।
बता दें कि सात चरण के चुनाव के दौरान आई शिकायतों को लेकर सिटिजंस फॉर जस्टिस एंड पीस (सीजेपी) ने भी भारतीय और यूपी चुनाव आयोग से संपर्क किया है। सीजेपी ने जमीनी स्तर से आई ईवीएम टेंपरिंग आदि की खबरों की सत्यता की जांच कराने की मांग आयोग से की है।
Related:
खबर लिखे जाने तक सपा ने हालिया ट्वीट किया, ''मिर्जापुर जिले की 396 मिर्जापुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर भाजपा विधायक बना रहे है वोटरों पर दवाब। मामले का संज्ञान ले कार्रवाई करे चुनाव आयोग।'' इसके अलावा पार्टी ने जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा 364 के बूथ नंबर 365, 366 पर फर्जी मतदान की बात कही है।
एक और ट्वीट में कहा गया है कि मिर्जापुर जिले की 396 मिर्जापुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर भाजपा विधायक द्वारा वोटरों पर दवाब बनाए जाने की बात कही गई है।
जौनपुर जिले की 367 मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 408,409 पर फर्जी मतदान की जानकारी दी गई है। आजमगढ़ जिले की 347 आजमगढ़ विधानसभा के बूथ नंबर 237 पर ईवीएम खराब होने की जानकारी दी गई है। आजमगढ़ की 345 सगड़ी विधानसभा के बूथ नंबर 228 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित होने की जानकारी ट्वीट की गई है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक 46.40 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह 9 बजे तक औसतन 8.58% वोटिंग हुई थी वहीं 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर एक बजे तक का वोटिंग प्रतिशत 35.51 रहा। यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में सभी जगह मतगणना 10 मार्च को होगी।
बता दें कि सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद से ही शिकायतों का सिलसिला जारी है। सुबह 10 बजे शिकायत की गई कि समाजवादी पार्टी की ओर से शिकायत की गई कि जौनपुर जिले की 369 मछली शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 47 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो गया है।
इसके बाद मिर्जापुर जिले की 397 मझवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 419 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने की जानकारी दी गई। सपा की सहयोगी सुभासपा ने जहूराबाद विधानसभा के 389 बद्धोपुर बूथ पर मशीन खराब होने के कारण वोटिंग बाधित होने की शिकायत की। यहां से सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं।
बता दें कि सात चरण के चुनाव के दौरान आई शिकायतों को लेकर सिटिजंस फॉर जस्टिस एंड पीस (सीजेपी) ने भी भारतीय और यूपी चुनाव आयोग से संपर्क किया है। सीजेपी ने जमीनी स्तर से आई ईवीएम टेंपरिंग आदि की खबरों की सत्यता की जांच कराने की मांग आयोग से की है।
Related: