भगवत ने तोडा ट्रोलर्स से नाता: गौरी लंकेश की हत्या पर ट्रोलर्स की वजह से शर्मिंदा

Published on: September 13, 2017
नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि उनका संगठन इंटरनेट के दुरपयोग या ट्रोलिंग का समर्थन नहीं करता है और वह इंटरनेट पर इस तरह के व्यवहार के खिलाफ थे। भागवत मंगलवार को एक सत्र में 50 से अधिक अभियानों के राजनयिकों के साथ बोल रहे थे।

मोहन भगवत
 
बता दें कि पिछले सप्ताह वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद दक्षिणपंती ट्रोल्स की देशभर में जमकर आलोचना हुई थी।

भागवत ने कहा, हम ऐसे आक्रामक प्रकृति का प्रदर्शन करने वाले लोगों का समर्थन नहीं करते हैं। हम इंटरनेट पर ट्रॉलिंग और आक्रामक व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं।
 
इंडिया फाउंडेशन में आयोजित इस बैठक में बीजेपी के महासचिव राम माधव ने आरएसएस के काम की प्रकृति और उन सिद्धांतों पर सवाल उठाए जो उन्होने काम किए। तो भागवत ने कहा कि आरएसएस भाजपा को नहीं चलाती है और भाजपा आऱएसएस को नहीं चलाती है। स्वयंसेवकों के रुप में हम विचार और परामर्श आपस में साझा करते हैं लेकिन कार्य करने में स्वतंत्र हैं।

साभार: नेशनल दस्तक
 

बाकी ख़बरें