शुरू हुआ EVM बदलने का खेल, RJD का दावा- बिहार में दो जगहों पर पकड़ी गई EVM से भरी गाड़ी

Written by sabrang india | Published on: May 20, 2019
लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव संपन्न होने के साथ ही तमाम एजेंसियों, टीवी चैनल्स ने एग्जिट पोल दिखाना शुरु कर दिया। विगत 20 साल से गलत साबित हुए टीवी चैनल्स के एग्जिट पोल ने मोदी सरकार के दोबारा आने का अनुमान जताया है। इससे उलट जनता की राय कुछ औऱ ही नजर आई थी। पांच साल के कार्यकाल में पहली बार बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह के साथ बैठे असहज स्थिति में नजर आए थे। इस सबके उलट एग्जिट पोल ने बीजेपी को खिलखिलाने का मौका दिया है।




इस बीच एग्जिट पोल को गलत बताते हुए ममता बनर्जी ने सभी सत्ता विरोधी दलों को आगाह किया था कि तीन दिन तक स्ट्रांग रूम में ईवीएम पर नजर रखें। एग्जिट पोल एक गॉशिप है मैं उस पर विश्वास नहीं करती। सभी सहयोगी संगठनों को मिल कर लड़ना होगा। ऐसा कहकर ममता बनर्जी ने ईवीएम की अदला- बदली का संकेत दिया था। इस बीच बिहार के महाराजगंज और सारण से खबर आ रही है कि वहां एक गाड़ी ईवीएम के साथ पकड़ी गई। 

आरजेडी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से अकाउंट से एक पोस्ट में दावा किया कि स्ट्रांग रूम के आस-पास मँडरा रही ईवीएम से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फ़िराक़ में थी उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। पोस्ट में लिखा  है कि सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रोंग रूम के आस-पास मंडरा रही ईवीएम से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फ़िराक़ में थी उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। साथ मे सदर बीडीओ भी थे जिनके पास कोई जबाब नही है। सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल? सभी साथी सतर्क रहे। ये भाजपाई गुंडे ठग कुछ भी कर सकते है।

बाकी ख़बरें