मोदी बोले- TMC ने तोड़ी विद्यासागर की मूर्ति, दीदी का पलटवार- साबित करो वरना जेल भिजवाउंगी

Written by sabrang india | Published on: May 17, 2019
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो के बाद हुए बवाल के बीच चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की रैली को टाइम देकर समय से पहले प्रचार पर रोक लगा दी है। रोड शो के दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ती तोड़े जाने के बाद टीएमसी और बीजेपी का आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज करते हुए कहा कि वह काफी समय से ‘दीदी' का रवैया देख रहे हैं जिसे अब पूरा देश देख रहा है।

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार उसी जगह पर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की पंचधातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित कर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को जवाब देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी। यह काम जिन्होंने किया है उन्हें कठोरतम सजा दी जानी चाहिए। 

इस पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि कहा कि बंगाल के पास मूर्ति बनाने के लिए पर्याप्त धन है, क्या वह 200 साल पुरानी विरासत लौटा सकते हैं? साथ ही कहा कि आप आरोप साबित कीजिए, वरना आपको जेल तक ले जाएंगे।

ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'वह (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि वे विद्यासागर की मूर्ति बनाएंगे। बंगाल के पास मूर्ति बनाने के लिए पर्याप्त धन है। क्या वह 200 साल पुरानी विरासत लौटा सकते हैं। हमारे पास सबूत हैं और आप कहते हैं कि टीएमसी ने यह किया है। आपको शर्म नहीं आती? उन्होंने झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए। झूठे। आरोप साबित करो, वरना हम आपको जेल तक ले जाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'प्रतिमाएं तोड़ना भाजपा की आदतों में एक, इस पार्टी ने त्रिपुरा में भी ऐसा ही किया था। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 200 साल पुरानी विरासत नष्ट की, जो लोग पार्टी का समर्थन कर रहे हैं उन्हें समाज स्वीकार नहीं करेगा। लोगों को भड़का कर दंगे कराने के लिए BJP सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डाल रही है।'

साथ ही उन्होंने कहा, 'ती रात हमें पता चला है कि भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि नरेंद्र मोदी की रैली के बाद हम कोई रैली न कर पाएं। चुनाव आयोग भाजपा का भाई है। पहले यह एक निष्पक्ष संस्था था, अब देश में हर कोई कहता है कि चुनाव आयोग भाजपा के हाथों बिक गया। मैं दुखी हूं लेकिन कहने के लिए कुछ नहीं है। मैं यह कहने के लिए जेल जाने के लिए तैयार हूं। मैं सच बोलने से नहीं डरती।'

पीएम मोदी ने यूपी की घोसी संसदीय सीट पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘प्रख्यात समाज सुधारक और बंगाल के नवजागरण काल की चर्चित हस्ती ईश्वरचंद्र विद्यासागर के दृष्टिकोण के प्रति समर्पित हमारी सरकार उसी जगह पर उनकी पंचधातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित करेगी और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को जवाब देगी।' उन्होंने कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी उप्र, बिहार और पूर्वांचल के लोगों पर निशाना साध रही हैं उससे लग रहा था कि मायावती कड़ी प्रतिक्रिया देंगी लेकिन उन्हें तो केवल कुर्सी का खेल खेलना है। उन्हें लोगों की चिंता नहीं है।

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा ‘एक महीने पहले तक ‘मोदी हटाओ' का राग अलाप रहे महामिलावटी आज बौखलाए हुए हैं क्योंकि देश ने उनकी पराजय पर मुहर लगा दी है और राज्य ने तो उनका पूरा गणित ही बिगाड़ दिया है । देश इन महामिलावटी लोगों की सच्चाई शुरू से ही जानता है कि मोदी को हटाना तो एक बहाना था, जिसकी आड़ में इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छिपाना था।' 

उन्होंने कहा ‘‘बुआ हो या बबुआ हो, इन्होंने अपने आसपास पैसे की, वैभव की और अपने दरबारियों की दीवार खड़ी कर ली और खुद को गरीबों से इतना दूर कर लिया कि अब इन्हें गरीबों का दुःख नजर ही नहीं आता। मैं उन किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद दे रहा हूं, जिन्हें छोटे-छोटे खर्च के लिए भी कर्ज लेना पड़ता था।'

बाकी ख़बरें