राजस्थान: 26 वर्षीय युवती की जबरन शादी कराने पर अड़े पुलिस/परिजन, PUCL ने जताया विरोध

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 25, 2020
राजस्थान के धौलपुर में कार्यरत 26 वर्षीय कामकाजी युवती के परिजन उसका जबरन विवाह कराने पर अड़े हैं। इस मामले में पुलिस भी परिजनों का साथ दे रही है। मामला संज्ञान में आऩे पर पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (PUCL) राजस्थान ने इस पर ऐतराज जताया है। 



इस संबंध में PUCL ने बयान जारी कर कहा कि हमें यह जानकर धक्का लगा है कि धौलपुर जिला पुलिसकर्मी एक 26 वर्षीय महिला को परिजनों द्वारा अपहरण की झूठी एफआईआर के आधार पर पकड़कर ले आए। PUCL ने कहा कि हम धौलपुर पुलिस अधिक्षक द्वारा एक महिला की स्वतंत्र रहने की इच्छा का सम्मान नहीं करने के बजाय उसे आपराधिक ठहरा दिए जाने की निंदा करते हैं।

PUCL की विज्ञप्ति के मुताबिक, धौलपुर पुलिस महिला के परिजनों के साथ मिलकर उसे मजिस्ट्रट के सम्मुख 164 के तहत बयान की आड़ में उठाकर ले गई। PUCL ने आईजी संजीब नज़र, DGP एमएल लाठर व एसपी केसर सिंह को सम्पर्क कर बताया कि महिला को पुलिस सुरक्षा की जरूरत है, न कि अभिभावकों को सौंपे जाने की।

पुलिस उस कार्रवाई को crpc 164 बयान की आड़ में कर रही है, जबकि इस अवस्था में इसकी आवश्यकता नहीं है। लड़की का 161 का बयान जो दिल्ली में ही हो जाता, पर्याप्त था। लड़की न तो बलात्कार की शिकार थी जहाँ 164 धारा के तहत बयान अनिवार्य है, यह तो केवल शक के आधार पर FIR परिजनों ने की थी।

PUCL ने आगे कहा कि ऐसा लगता है मानो धौलपुर पुलिस 26 वर्षीय युवती को अविवाहित होने के कारण नाबालिग मानती है और उसकी इच्छा के विरुद्ध ले जाने को अपना हक समझती है। यहाँ तक कि एक अपराधी की तरह उसका फ़ोन भी सीज कर दिया। यह  ध्यान रखने योग्य है कि युवती नेशनल स्किल मिशन में आईआईएम बैंगलोर द्वारा चयनित होकर धौलपुर में महात्मा गांधी नेशनल फेलो के रूप में काम कर रही है। मिराण्डा हाउस कॉलेज, दिल्ली तथा दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क्स से पढ़ी हुई युवती PHD कर अपना करियर बनाना चाहती है।

उसके परिजन उसकी मर्ज़ी के खिलाफ, शादी के लिए दबाव बना रहे थे तथा उसके मना करने पर उसे जबरदस्ती धौलपुर से वापस दिल्ली ले आने की धमकी दे रहे थे। वह 20/21 नवंबर को धौलपुर से दिल्ली आ गयी। इसके पश्चात युवती ने 21 नवम्बर को नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमेन की राष्ट्रीय महासचिव एनी राजा से भेंट की जो उसे लेकर डीसीपी पार्लियामेंट से मिलीं। 23 नवम्बर को उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष, स्वाति मालीवाल से भी मुलाकात की, जिन्होंने मामले को हाथ में लेकर उसके परिजन को सूचित करने और कोर्ट से प्रोटेक्शन की बात की। दिल्ली में उसने PUCL अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव से 22 नवम्बर को मुलाकात की थी।


बकौल कविता श्रीवास्तव, ''यह पीड़ादायक है कि महिलाओं के प्रति अपराधों में अपराधियों को पकड़ने में विफल राजस्थान पुलिस द्रुत गति से काम करते हुए ऐसी युवा लड़कियों को पकड़ने में तत्पर है जो अपनी इच्छा से शादी नही करना चाहती हैं। पीयूसीएल राजस्थान मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहना चाहती है कि 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन शक्ति दिवस के रूप में मनाया था। वहीं राजस्थान पुलिस दबाव बनाकर एक युवती को उसके विवाह 'नहीं' करने की अपनी इच्छा पूरी नहीं करने दे रही है।''

बाकी ख़बरें