राफेल से भी बड़ा घोटाला है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाः पी. साईनाथ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 5, 2018
राफेल सौदे को लेकर बुरी तरह सवालों के बीच घिरी मोदी सरकार पर प्रख्यात पत्रकार, कृषि विशेषज्ञ पी. साईनाथ ने जोरदार हमला किया है. साईनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार की फसल बीमा योजना राफेल से बड़ा घोटाला है,  साईंनाथ शुक्रवार से चल रहे तीन दिवसीय किसान स्वराज सम्मेलन को अहमदाबाद में संबोधित कर रहे थे. 



साईंनाथ ने कहा, "वर्तमान सरकार की नीति किसान विरोधी है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राफेल घोटाले से भी बड़ा गोरखधंधा है. रिलायंस, एस्सार, जैसी चुनींदा कंपनियों को फसल बीमा प्रदान करने का काम सौंपा गया है."

महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए साईंनाथ ने कहा, "2.80 लाख किसानों ने सोयाबीन की खेती की. एक जिले में किसानों ने 19.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया. राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने 77-77 करोड़ रुपये का भुगतान किया. कुल राशि 173 करोड़ रुपये हुई जो रिलायंस बीमा को भुगतान किया गया". 

उन्होंने कहा, "पूरी फसल खराब हो गई और बीमा कंपनी ने दावों का भुगतान किया. रिलायंस ने एक जिले में 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया और उसे शुद्ध लाभ 143 करोड़ रुपये हुआ, जबकि उसका निवेश एक भी रुपया नहीं था".  

बाकी ख़बरें