छत्तीसगढ़: दुष्कर्म का आरोपी थानेदार नहीं हो रहा गिरफ्तार

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: September 11, 2018
छत्तीसगढ़ में बलात्कार के आरोपियों पर कार्रवाई न होना, बलात्कारों की घटनाओं के बढ़ने के पीछे का मुख्य कारण है।

बलात्कारियों को संरक्षण देने और उन्हें बचाने की कोशिशें इस हद तक होती हैं कि बिलासपुर में तो बलात्कार का एक आरोपी टीआई खुलेआम घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसे फरार बताकर उसे गिरफ्तार करने से बच रही है।

rape-of-minor
(Courtesy: News18.com)


शहर में आरोपी टीआई सरेआम घूमता फिरता दिखता है लेकिन एसपी का कहना है कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वैसे आमतौर पर पुलिस ऐसे मामलों में प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन जब अपने ही विभाग के टीआई की बात आई तो पुलिस बहाने बनाने लगी।

नईदुनिया की खबर के अनुसार पुलिस अफसर जांजगीर-चांपा जिले में पदस्थ टीआई को एक माह पहले ही लाइन अटैच करने की बात कह रहे हैं और बता रहे हैं कि वह तभी से फरार है, जबकि आरोपी टीआई प्रदीप आर्य बिलासपुर में खुलेआम घूम रहा है। इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को भी है, लेकिन जानबूझकर उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।

हैरानी की बात तो ये है कि पीड़ित महिला भी पुलिस में टीआई ही है, लेकिन पुलिस के अधिकारी बलात्कार के आरोपी टीआई को बचाने में जुटे हैं और पीड़ित टीआई के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं दिखा रहे हैं।
टीआई प्रदीप आर्य पर जिले में ही पदस्थ 39 वर्षीय महिला टीआई ने पर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्यार का नाटक कर आरोपी टीआई प्रदीप ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और जब महिला टीआई गर्भवती हो गई, तब आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया और शादी करने से भी इन्कार कर दिया।
 

बाकी ख़बरें