गांधी और गोडसे पर बयान देकर फंसीं प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी, मोदी बोले- दिल से माफ नहीं कर पाउंगा

Written by sabrang india | Published on: May 17, 2019
भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान उन पर ही भारी पड़ रहे हैं। महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से ही फटकार मिली। बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान की आलोचना की और उनसे माफी मांगने को कहा। साथ ही केंद्र चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। हालांकि विपक्ष के विरोध और पार्टी से मिली फटकार के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली है। प्रज्ञा द्वारा माफी मांगने के बाद पीएम मोदी का भी बयान आया है। मोदी ने कहा कि इस घृणित बयान के लिए दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा।       

प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। जिसके बाद विपक्ष ने प्रज्ञा ठाकुर की कड़ी आलोचना की। साथ ही बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि “नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी जी की हत्या की थी और हत्या करने वाले को उसी नजर से देखा जाना चाहिए। साध्वी प्रज्ञा को इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।“  

बता दें कि हंगामा खड़ा होता देख साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने माफी ली है। ANI से बातचीत के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि “वह मेरी व्यक्तिगत राय है। अगर मेरी बात से किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूँ। गांधी जी ने देश के लिए जो भी किया उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया है।“

गौरतलब है कि मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन के बयान पर टिप्पणी करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने यह विवादित बयान दिया था। प्रज्ञा ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। उनको आतंकी कहने वाले लोगों को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए।  

बाकी ख़बरें