जानवरों को नहीं नहलाने पर दलित युवक के उतरवाए कपड़े, लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 24, 2019
भाजपा शासित राज्यों में दलितों और मुस्लिमों पर हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला फिर हरियाणा के सोनीपत से आया है। यहां बजाना कला गांव में एक दलित युवक को कपड़े उतरवाकर लाठी-डंडो से इसलिए बुरी तरह से पीटा गया क्योंकि उसने सवर्णों के खेत में स्प्रे और उनके जानवरों को नहीं नहलाया।   



न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक गांव में दलित युवक को पकड़कर उसके कपड़े उतरवाकर जानवरों की तरह पिटाई की गई। पिटाई का यह वीडियो एक महीने बाद जैसे ही सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ। तभी पुलिस पीड़ित युवक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वीडियो में दो युवक दलित को लाठियों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। 

यह मामला एक महीना पुराना बताया जा रहा है। इस मामले में जांच अधिकारी संदीप के मुताबिक पीड़ित अंकित के पिता ऋषि पाल की शिकायत पर मोहित पुत्र लख्मी जितेंद्र पुत्र धर्मवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि धारा 323, 506, 34 आईफीसी और  एस-एसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला एक महीना पुराना है परंतु सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर संज्ञान लिया गया है।

बाकी ख़बरें