पी चिदंबरम ने पूछा- निर्मला सीतारमण प्याज नहीं खाती हैं तो क्या एवोकाडो खाती हैं?

Written by sabrang india | Published on: December 5, 2019
नई दिल्ली। प्याज की कीमतों को लेकर देश में हाहाकार मचा है लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि वह प्याज़ नहीं खाती हैं इसलिए उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। वित्त मंत्री के इस बयान पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है और 106 दिन बाद जेल से बाहर आए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने उनपर करारा वार किया है। पी. चिदंबरम का कहना है कि जो सरकार कम प्याज खाने को कहती है, उसे चले जाना चाहिए।



गुरुवार को संसद भवन पहुंचे पी. चिदंबरम ने कहा, ‘जो सरकार लोगों को कम प्याज और लहसुन खाने की सलाह देती है, उसे चले जाना चाहिए। अर्थव्यवस्था के मामले में ये सरकार पूरी तरह से फेल हुई है’। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि अगर निर्मला सीतारमण प्याज नहीं खाती हैं तो क्या खाती हैं? क्या वह एवोकाडो खाती हैं? 

गौरतलब है कि एवोकाडो को हिन्दी में रुचिरा कहते हैं, जो कि एक फल है। यह फल मुख्य तौर पर साउथ मैक्सिको में मिलता है। चिदंबरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद में सरकार मेरी आवाज को दबा नहीं सकती है।

बता दें कि बुधवार को ही लोकसभा की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब भाषण दे रही थीं, तो उन्होंने प्याज को लेकर कमेंट किया था। कांग्रेस नेता की ओर से प्याज का मुद्दा उठाने पर निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया था, 'मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां अनियन गार्लिक से ज्यादा मतलब नहीं रखते।'

बयान पर मचे बवाल के बाद निर्मला सीतारमण के ऑफिस की ओर से उनके बयान का वीडियो ट्वीट किया गया। जिसमें सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों को गिनाया गया, वीडियो के साथ लिखा गया कि इस वीडियो का एक हिस्सा वायरल किया जा रहा है जो गलत संदेश दे रहा है।

वित्त मंत्री के इसी बयान का चिदंबरम ने जिक्र किया और सरकार को जेल जाने की बात कही। सीतारमण के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। पूरे देश में उनके बयान की कड़ी निंदा हो रही है। लोग उनके बयान को गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर सीतारमण प्याज नहीं खातीं तो क्या पूरे देश को प्याजा खाना छोड़ देना चाहिए।
 

बाकी ख़बरें