ममता की रैली में विपक्षी नेताओं के BJP पर हमले, कहा- एक्सपायरी डेट पार कर गई मोदी सरकार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 20, 2019
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व में यूनाइटेड इंडिया रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने सिरकत की। वहीं लाखों समर्थकों का सैलाब भी कोलकाता में देखने को मिला। इस दौरान विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमले किए। बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''हमारे पास इतने लीडर हैं, आपकी पार्टी में लीडर ही नहीं हैं. कौन पीएम बनेगा इसकी चिंता मत करिए. हम मिलकर तय कर लेंगे पीएम.''



इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने आडवाणी, सुषमा, गडकरी, राजनाथ सिंह किसी को सम्मान नहीं दिया. मोदी सरकार एक्सपायरी डेट को पार कर गई है अब इस सरकार को जाना होगा.''

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा, ''बीजेपी के लोग कहते हैं कि विपक्ष में पीएम पद को लेकर झगड़ा हो जाएगा. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं हम यहां किसी पद के लिए नहीं आए हैं. हम लोगों की हितों की रक्षा के लिए यहां आए हैं. हम दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए इकट्ठा होंगे.''



ममता की 'यूनाइटेड इंडिया' रैली में पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा कि सब लोगों को मिलकर एकजुट होना होगा ताकि मोदी सरकार को हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि मोदी का दावा था कि मजबूत सरकार देश को सही दिशा में ले जाएगी लेकिन क्या हुआ?

उन्होंने कहा, ''अब हम सभी मिलकर अच्छी सरकार देंगे, लेकिन सभी नेताओं को इस बात का भरोसा दिलाना होगा कि हम सब मिलकर स्थाई सरकार देंगे.''

बाकी ख़बरें