नितिन गडकरी की कार्यकर्ताओं के समझाइश- जो घर नहीं संभाल सकता, वह देश क्या संभालेगा

Written by sabrang india | Published on: February 4, 2019
नई दिल्ली। 'सपने वही दिखाएं जो पूरे कर सकें, नहीं तो जनता पिटाई करती है' जैसे बयानों से सुर्खियां बटोर चुके केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ताजा बयान राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में बना हुआ है। 

नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जो लोग ऐसा नहीं कर सकते, वे देश को नहीं संभाल सकते हैं।' बीजेपी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को गडकरी संबोधित कर रहे थे।

गडकरी ने कहा, 'मैं कई लोगों से मिला हूं जो कहते हैं कि हम बीजेपी और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं। ऐसे लोगों में से मैंने एक से सवाल किया, आप क्या करते हैं और आपके परिवार में कौन-कौन है? उसने कहा कि मैंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वे ठीक से नहीं चल रही थी। घर में पत्नी और बच्चे हैं।'

गडकरी ने कहा, 'मैं उनसे कहता हूं कि पहले अच्छे से अपने घर की देखभाल करें। जो अपना घर नहीं संभाल सकता, वह देश नहीं संभाल सकता। इसलिए पहले अपना घर, बच्चे और संपत्ति संभालें। उसके बाद पार्टी और देश के लिए काम करें।'

नितिन गडकरी के हालिया बयान अप्रत्यक्ष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना माने जा रहे हैं। इनके अलावा उन्होंने तीन राज्यों में बीजेपी की हार के बाद कहा था, ‘सफलता के कई दावेदार होते हैं, लेकिन असफलता अनाथ होती है। सफलता की स्थिति में कई लोग क्रेडिट लेने के लिए दौड़ में शामिल हो जाते हैं। लेकिन असफलता के दौर में सब एक-दूसरे पर ऊंगली उठाना शुरू कर देते हैं।’

बाकी ख़बरें