केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- मेरे क्षेत्र में कोई 'जातिवाद' की बात करेगा तो उसकी पिटाई कर दूंगा

Written by sabrang india | Published on: February 11, 2019
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनके क्षेत्र में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि उन्होंने चेतावनी दी हुई है कि जाति के बारे में बात करने वाले की वह “पिटाई” करेंगे।  



वह पिंपड़ी चिंचवाड़ में पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि समाज को आर्थिक और सामाजिक समानता के आधार पर साथ लाना चाहिए और इसमें जातिवाद और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “हम जातिवाद में यकीन नहीं करते हैं। मुझे नहीं पता कि आपके यहां क्या है लेकिन हमारे पांच जिलों में जातिवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि मैंने सभी को चेतावनी दी हुई है कि अगर कोई जाति की बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा।”    

उल्लेखनीय है कि गडकरी इन दिनों अपने कई बयानों से सुर्खियों में हैं कि हाल ही में गडकरी अपने कई बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं। बीते महीने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान नेताओं को लेकर ऐसा ही बयान दिया था, जिसकी मीडिया में काफी चर्चा हुई थी। 

उन्होंने कहा था कि जनता को सपने दिखाने वाले नेता अच्छे लगते हैं लेकिन सपने पूरे नहीं हुए तो जनता पिटाई भी करती है। उनके इस बयान के बहाने विपक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था। बीजेपी, केंद्रीय मंत्री के इस बयान से बचाव की मुद्रा में आ गई थी। 

बाकी ख़बरें