कोविड-19 के बढ़ते कहर के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मीडिया प्रोफेशनल्स को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित कर दिया है।
यह ऐलान करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार कोरोना महामारी के खतरे के बीच अपनी जान खतरे में डालकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए हमने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मध्यप्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करने का निर्णय लिया है और इसी आधार पर उनका केयर किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में करीब 4000 पत्रकारों को सरकारी मान्यता प्राप्त है। इस अधिकारी ने यह भी कहा कि अभी सरकार ने इस ऐलान से संबंधित नियमों का निर्धारण नहीं किया है जिसके बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।
बता दें कि रविवार को मध्यप्रदेश में 12,662 नए मामले मिले। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5,88,368 हो गई है। रविवार को एक दिन में 94 मौतों के साथ राज्य में अब तक कोरोना से 5,812 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।
यह ऐलान करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार कोरोना महामारी के खतरे के बीच अपनी जान खतरे में डालकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए हमने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मध्यप्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करने का निर्णय लिया है और इसी आधार पर उनका केयर किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में करीब 4000 पत्रकारों को सरकारी मान्यता प्राप्त है। इस अधिकारी ने यह भी कहा कि अभी सरकार ने इस ऐलान से संबंधित नियमों का निर्धारण नहीं किया है जिसके बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।
बता दें कि रविवार को मध्यप्रदेश में 12,662 नए मामले मिले। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5,88,368 हो गई है। रविवार को एक दिन में 94 मौतों के साथ राज्य में अब तक कोरोना से 5,812 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।