सपा-बसपा गठबंधन और विपक्षी पार्टियों को बदनाम करने की साजिश कर रही बीजेपीः मायावती

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 7, 2019
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाने के कारण लोगों का ध्यान भटकाने के लिये सपा-बसपा गठबंधन को कोस रही है और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बदनाम करने की साजिश में लगी हुई है. 



मायावती ने बुधवार को एक बयान जारी कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अलीगढ़ में सपा-बसपा गठबंधन के बारे में दिये गये बयान के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा ''यदि भाजपा इस गठबंधन से भयभीत नहीं है तो इनका शीर्ष नेतृत्व इस इसके संबंध में 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे की तरह व्यवहार क्यों कर रहा है. 

बयान के अनुसार भाजपा अध्यक्ष शाह ने अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान गठबंधन को ''ढकोसला बताया है. इस पर मायावती ने कहा ''वास्तव में भाजपा को अब पूरी तरह से लग गया है कि बसपा-सपा गठबंधन के कारण वह उत्तर प्रदेश में बुरी तरह से हारने वाली है और फिर केन्द्र की सत्ता भी उसके हाथ से निकलेगी. 

उन्होंने कहा कि इसी बौखलाहट में भाजपा के नेता विभिन्न हथकंडे अपना कर इस गठबंधन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बसपा प्रमुख ने कहा ''भाजपा सरकार अपने तथाकथित विकास के एजेंडे को पूरी तरह से भुला कर और अपने चुनावी वादों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिये हमारे गठबंधन को कोस रही है तथा हर प्रकार के हथकंडे अपना कर विपक्षी दलों के नेताओं को उलझाने की साजिश में लगी है. 

बाकी ख़बरें