व्यक्ति ने दलित महिला को रोककर कहा- तुम्हारा मंदिर दूसरा है यहां क्यों आती हो?

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 26, 2019
देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार और भेदभाव का एक लंबा इतिहास है लेकिन इक्कीसवीं सदी में भी लोक इस मानसिक संकीर्णता से नहीं ऊभर पाए हैं। ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है। यहां एक महिला को दलित होने के चलते मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इसके बाद जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ बदसलूकी की गई। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।  



जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है। यहां नूर नगर गांव में एक 50 साल की महिला शकुंतला देवी रोजाना स्थानीय मंदिर में जाती थी। बुधवार को भी महिला मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन मंदिर पहुंचकर उन्हें दर्शन करने से रोक दिया गया। महिला के अनुसार, मंदिर में देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने अंदर जाने से रोक दिया। उसने जाति और इलाके के बारे में पूछा।

महिला ने जब उस शख्स को खुद के दलित होने के बारे में बताया तो उसने मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद शकुंतला देवी ने इस पर ऐतराज जताया तो वह बदसलूकी पर उतर आया। उसने अपशब्द भी कहे। इसके अलावा उसने कहा कि, तुम्हारा मंदिर दूसरा है यहां क्यों आती हो। इसके बाद भी वह महिला से बदसलूकी करता रहा।

इस घटना के बाद महिला ने परिवार सहित थाने में पहुंच शिकायत दर्ज कराई है। शकुंतला देवी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले पर एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि, शिकायत के आधार पर जांच शुरू हो गई है। रिपोर्ट आते ही उचित कार्यवाई की जाएगी।

बाकी ख़बरें