राहुल का वादाः सरकार बनने पर किसी भी कर्जदार किसान को नहीं भेजा जाएगा जेल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 18, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक रैली में भाजपा पर जमकर हमले किये और कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में पार्टी की सरकार बनने पर किसी भी कर्जदार किसान को कर्ज की वजह से जेल नहीं भेजा जाएगा.



आवंला लोकसभा क्षेत्र के दातागंज स्थित म्याऊं कस्बे में आयोजित  रैली में उन्होंने कहा "केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये के कर्जदार कारोबारियों को जेल में डालने के बजाय विदेश भाग जाने दिया, जबकि किसान को मात्र 20 हजार रुपये का कर्ज ना चुका पाने की वजह से जेल में डाल दिया. अब ऐसा नहीं होगा, जब तक बड़े कर्जदार सलाखों के पीछे नहीं होंगे, तब तक एक भी किसान जेल नहीं जाएगा."

उन्होंने कहा 'हमारी सरकार बनते ही कोई भी किसान कर्ज ना लौटने के कारण जेल नहीं जाएगा.' इस मौके पर राहुल के साथ कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद थे.

राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही उसने अपने वादे के मुताबिक किसानों की कर्जमाफी की. "हम देश में दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे."

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने राफेल खरीद मामले में अपने मित्र उद्योगपति अनिल अम्बानी को 30 हजार करोड़ रुपये का नाजायज फायदा कराया. उन्होंने पूछा "क्या कभी सपा और बसपा ने 'चौकीदार चोर है' कहा? नहीं कहा, क्योंकि उनकी चाबी मोदी के हाथ में है."

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा हो चुकी है. आज देश में हर 24 घंटों में 27 हजार युवा अपना रोजगार खो रहे हैं. राहुल ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी करके देश के लोगों का पैसा निकाल लिया. अब कांग्रेस वही पैसा अनिल अंबानी से छीनकर गरीबों के खाते में डालेगी.

कांग्रेस की 'न्याय' योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर गरीबों को एक साल में 72000 रुपये की आमदनी सुनिश्चित की जाएगी. राहुल ने कहा "एक तरफ अन्याय, दूसरी तरफ न्याय. आपको झूठ या सच में से किसी एक को चुनना है. ये आपको समझना है कि आपको क्या चाहिए?"

बाकी ख़बरें