शराब तस्करों से पिट गई राजस्थान पुलिस

Written by Mahendra Narayan Singh Yadav | Published on: October 27, 2018
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन में शराब तस्करों को इतना बढ़ावा मिला है कि वे अब पुलिस के काबू में भी नहीं आ रहे हैं। जब कभी पुलिस उन पर कोई कार्रवाई करने जाती है तो वे पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूकते।

Rajasthan Police

ऐसी ही घटना राजधानी जयपुर में हुई है जहां पुलिस पर शराब के तस्करों ने हमला कर दिया। मामला जयपुर के हरमाड़ा थाने का है जहां की पुलिस ने बरौनी से नीमकाथाना ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

शराब तस्करों ने एक सिपाही को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया और पीसीआर वैन को टक्कर मार दी।

पत्रिका की खबर के अनुसार घटना रात के 2 बजे की है। पुलिस ने बेनाड की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो और वोलेरो को रोकने की कोशिश की तो वोलेरो  के ड्राइवर ने पुलिस की पीसीआर वैन को ही टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने उतरकर एक सिपाही को चाकू मार दिया। घायल कांस्टेबल राकेश को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाद में पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वोलेरो चालक पीसीआर वैन को टक्कर मारकर फरार हो गया। उसे बाद में चौमूं पुलिस ने नाकेबंदी करके पकड़ा। स्कॉर्पियो में 48 कार्टून देशी शराब और 13 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली है।

माना जा रहा है कि ये शराब विधानसभा चुनावों के लिए लाई गई थी। इससे ये भी पता लगता है कि राज्य में चुनावों में अवैध शराब का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किए जाने की आशंका हो गई है।
 

बाकी ख़बरें