केरल डूब रहा है और आप इसे बचाने में मदद कर सकते हैं!

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 24, 2018
केरल को एक विनाशकारी बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है,  1924 के बाद से अब तक की ये सबसे भयावह विपदा है. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक अब तक हुई मौतों की संख्या186  है. 14 ज़िलों में से 10  ज़िलों में 20,000 से भी ज़्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 10,000 कि.मी. सड़कें नष्ट हो गई हैं. भारी बारिश और बाढ़ के कारण 15 पुल गिर गए हैं और 211भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं. 1,01,000 से अधिक लोगों को लगभग 300 राहत शिविरों में रखा गया है.

kerala-flood

 
बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अब तक की मदद राशी अपर्याप्त साबित हुई है. हर ओर से आलोचना होने के बाद केंद्र सरकार ने 100 करोड़ की दान राशी के अतिरिक्त 500 करोड़ की राशी केरल की आपदा के लिए देने की घोषणा की है. परन्तु यह राशी भी बहुत कम है क्योंकि केरल में हुई क्षति अत्यंत गंभीर है. केंद्र सरकार ने जो मदद जम्मू-कश्मीर को दी थी (सितंबर 2014 में 1000 करोड़ रुपये और फरवरी 2015 में 426.83 करोड़ रुपये) उसकी तुलना में केरल के लिए 100 करोड़ की मामूली सी रक़म जारी की है. इसके आलावा बिहार (अगस्त 2017 में 500 करोड़ रुपये) और उत्तर पूर्व (2017 में असम के लिए 300 करोड़ रुपये और 250 करोड़ रुपये सहित 2350 करोड़ रुपये) की सहायता राशि दी गई थी. केरल के लिए जारी गई रक़म बहुत मामूली और अपर्याप्त है.
 
मुख्यमंत्री कार्यालय के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, बाढ़ के कारण होने वाली हानि 8,316 करोड़ रुपये की है. केरल सरकार ने 1,220 करोड़ रुपये की तत्काल राहत मांगी थी. पड़ोसी राज्यों से छुटपुट मदत आ रही है. कर्नाटक ने 10 करोड़ रुपये दान दिए हैं,  तमिलनाडु ने 5 करोड़ रुपये दिए हैं. लुलू समूह के बिज़नेसमैन यूसुफ़ अली ने भी 5 करोड़ रुपये की सहायता राशी दान दी है.
इन कुछ सहायता राशियों से थोड़ी राहत तो ज़रूर हो सकती है परन्तु ये पर्याप्त नहीं हैं, यही कारण है कि जनता से बड़े पैमाने पर दान करने की मांग की जा रही है. यदि आप केरल केमुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान करना चाहते हैं, तो कृपया निम्नलिखित जानकारी का उपयोग करें:
बैंक ट्रांसफर

नाम : Chief Minister's Distress Relief Fund (मुख्य मंत्री आपदा राहत निधि) 

बैंक : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई)
खाता संख्या : 67319948232
शाखा : शहरी शाखा,  तिरुवनंतपुरम
आईएफएससी :  SBIN0070028
पैन : AAAGD0584M
खाता प्रकार : बचत (सेविंग)
स्विफ्ट कोड : SBININBBT08
 
नाम : Chief Minister's Distress Relief Fund (मुख्य मंत्री आपदा राहत निधि)
पता : केरल सरकार
जिला : तिरुवनंतपुरम
राज्य : केरल
पिन 695001 
यूपीआई आईडी

keralacmdrf@sbi
 
आप यहां केरल सरकारी पोर्टल के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर : यह जानकारी किसी भी व्यावसायिक उद्देश्य के बिना,  एक अच्छे विश्वास के आधार पर प्रदान / प्रकाशित की गई है. सबरंग इंडिया दानदाता द्वारा किये गए दावों की प्रमाणिकता की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है. दानदाता द्वारा दी गई राशि जिस उद्देश्य से दी गई है वो उसी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल की जा रही है या नहीं इसकी भी हम गारंटी नहीं ले सकते. आपसे निवेदन है कि दान करने से पहले यहां दी गई सभी जानकारियों की स्वविवेक से जाँच-परख ज़रूर कर लेवें. सबरंग इंडिया और इसके कर्मचारी इसके लिए उत्तरदाई नहीं होंगे.
 

बाकी ख़बरें