मछली बेचकर पढ़ाई का खर्च उठाने वाली केरल की 21 साल की लड़की हनान हामिद सोमवार सुबह एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। कोडंगलूर में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हामिद को कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक, हनान की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी है और उनकी हालत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। ये हादसा तब हुआ जब हनाम कोझिकोड़ जिले में एक दुकान का उद्घाटन कर लौट रही थीं।
ये हादसा तब हुआ जब हनान की कार सड़क पार कर रहे एक शख्स को बचाते हुए संतुलन खो बैठी और एक बिजली के पोस्ट से जा टकराई। हादसे में ड्राइवर को बिल्कुल चोट नहीं आई जबकि हनान बुरी तरह से जख्मी हो गईं। उन्हे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों ने हनान के एमआरआई के बाद उनके शरीर में हुए नुकसान के बारे में सही पता चल पाने की बात कही थी।
इडुक्की के एक प्राइवेट कॉलेज की बीएससी तीसरे साल की छात्रा हनान हामिद इस साल जुलाई में उस वक्त चर्चा में आई थीं जब क्लास के बाद मछली बेचने की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। हनान कॉलेज के बाद एर्नाकुलम जाकर वहां मछलियां बेचती थीं। एक स्थानीय अखबार के हनान की खबर छापने के बाद वो वायरल हो गई थी।
कुछ लोगों ने उनको इसके लिए निशाना भी बनाया था और इस सबको नाटक करार दिया था जिसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हनान को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस को निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए थे जिन्होंने हनान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें लिखी हैं।
हामिद हनान ने केरल में आपदा पीड़ितों के लिए भी मदद की थी।
डॉक्टरों के मुताबिक, हनान की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी है और उनकी हालत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। ये हादसा तब हुआ जब हनाम कोझिकोड़ जिले में एक दुकान का उद्घाटन कर लौट रही थीं।
ये हादसा तब हुआ जब हनान की कार सड़क पार कर रहे एक शख्स को बचाते हुए संतुलन खो बैठी और एक बिजली के पोस्ट से जा टकराई। हादसे में ड्राइवर को बिल्कुल चोट नहीं आई जबकि हनान बुरी तरह से जख्मी हो गईं। उन्हे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों ने हनान के एमआरआई के बाद उनके शरीर में हुए नुकसान के बारे में सही पता चल पाने की बात कही थी।
इडुक्की के एक प्राइवेट कॉलेज की बीएससी तीसरे साल की छात्रा हनान हामिद इस साल जुलाई में उस वक्त चर्चा में आई थीं जब क्लास के बाद मछली बेचने की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। हनान कॉलेज के बाद एर्नाकुलम जाकर वहां मछलियां बेचती थीं। एक स्थानीय अखबार के हनान की खबर छापने के बाद वो वायरल हो गई थी।
कुछ लोगों ने उनको इसके लिए निशाना भी बनाया था और इस सबको नाटक करार दिया था जिसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हनान को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस को निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए थे जिन्होंने हनान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें लिखी हैं।
हामिद हनान ने केरल में आपदा पीड़ितों के लिए भी मदद की थी।