कौन भड़का रहा है दंगे की आग यूपी बिहार में?

Written by Nasiruddin | Published on: October 16, 2016

पिछले तीन दिनों में उत्‍तर प्रदेश और बिहार में साम्‍प्रदायिक तनाव की खबरें बड़े पैमाने पर मिल रही हैं. 


Communal tension in Bahraich, UP. Photo credit: Hindustan Times

क्‍या हमें पता है कि पिछले तीन दिनों में कई जगहों पर हिन्‍दू और मुसलमान आमने-सामने आए हैं? दोनों समुदायों के टकराव की ये बातें हमें अलग-अलग माध्‍यमों से आ रही खबरों से पता चल रही हैं. खास तौर पर उत्‍तर प्रदेश और बिहार में साम्‍प्रदायिक तनाव की खबरें बड़े पैमाने पर मिल रही हैं. यूपी के पूर्वी इलाके में तनाव ज्‍यादा फैला है. वहीं बिहार में अरसे बाद इतनी सारी जगहों से तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. यूपी में चुनाव होने हैं, इसलिए साम्‍प्रदायिक तनाव काफी अहम मायने रखते हैं. बिहार में चुनाव हो चुके हैं लेकिन सरकार का निजाम अब तक मजबूती से खड़ा नजर नहीं आ रहा है. या यों कहें, डिगा सा नजर आ रहा है. ध्‍यान रहे पिछले तीन दिन दशहरा, दुर्गा प्रतिमा विसर्जनऔर मुहर्रम की दसवीं का मौका था.

नीचे वे घटनाएं हैं जो हमें अलग-अलग जगहों से अलग-अलग माध्‍यमों से पता चल रही हैं. इनमें से कई घटनाएं आप कल इस साइट पर देख चुके हैं. मुमकिन है, ऐसी अनेक घटनाएं होंगी जो खबर के रूप में नहीं आ सकी हैं. जिन्‍हें सामान्‍य मान कर छोड़ दिया गया होगा.

उत्‍तर प्रदेश – 12 अक्‍टूबर

गोंडा के कोतवाली इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुड्डूमल चौराहे के पास दोपरहर दो बजे के करीब पथराव का आरोप. जुलूस रोक औरलोग धरने पर बैठ गए. थोड़ी दूर पर एक मस्जिद है. देर शाम में पुलिस के हस्‍तक्षेप करने पर हंगामा बढ़ गया. जिले के बाकि हिस्‍सों में साम्‍प्रदायिक हिंसा की अफवाह तेजी से फैली. हिन्‍दूवादी संगठनों ने कई जगह प्रदर्शन किया. दुकानें बंद हो गईं. बुधवार को कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह और गोंडा के भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह कोतवाली में धरने पर बैठे. प्रशासन के साथ बातचीत के बाद गिरफ्तार 17 में से तीन लोगों को छोड़ा गया.

ताजियादारान कमेटी गोंडा ने सुरक्षा का पुख्‍ता इंतजाम न होने का हवाला देकर दसवींमुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला. शहरी इलाके में चौकियों पर ताजिए नहीं रखे गए. जुलूस भी नहीं निकाला. गुरुवार 13 अक्‍टूबर को गोंडा के एक भाजपा नेता को धार्मिक उन्‍माद भड़काने और दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

मऊ में पहले प्रतिमा और फिर ताजिया तोड़े जाने के आरोप प्रत्‍यारोप के बीच तनाव रहा.

अलीगढ़ के जलाली इलाक़े में क़ब्रिस्तान की ज़मीन पर रावण जलाने से पूरे इलाक़े में तनाव फैल गया. लोगों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में क़ब्रिस्तान के गेट का ताला तोड़ा गया और रावण दहन किया गया.

मुरादाबाद में बिलारी इलाके में मुहर्रम के दौरान एक खास जुलूस को निकालने के मुद्दे पर तनाव हो गया. मंगल की रात से शुरू हुआ तनाव बुधवार और गुरुवार को बढ़ गया. गुरुवार को दोनों पक्षों में मारपीट हुई. कई लोग घायल हैं.

मुरादाबाद के गोविन्द नगर इलाक़े में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शस्‍त्र पूजन किया. इसके बाद हथियार लहराते हुए जमकर फायरिंग की. बजरंग दल के दो कार्यकर्ता गिरफ़्तार किए गए और बाद में इन्‍हें छोड़ दिया गया।

उत्‍तर प्रदेश-13/14/15 अक्‍टूबर

गोंडा के मोतीगंज में गुरुवार को ताजिया का जुलूस जा रहा था. ताजिया गिर गया. उसके बाद टकराव. हालात जल्‍दी काबू में पाया गया.

बहराइच के फखरपुर थाना इलाके में गुरुवार को बहेलिया इलाके की मूर्ति का जुलूस जा रहा था. एक इलाके गुम्‍मा खां पुरवा के पास एक मस्जिद है. वहां गाना बजाने के मुद्दे पर कुछ विवाद हुआ. आरोप है कि पत्‍थर चले. मूर्ति खंडित हुई. कुछ घायल हो गए. मकानों और झों‍पडि़यों में आग लगा दी गई. जलने से एक बच्‍ची की मौत हो गई. दो बच्‍चों के लापता होने की खबर है. प्रशासन के मुताबिक, 34 घर जले. गांव में दोनों समुदाय के लोग रहते हैं. गांव के लोगों का कहना है बाहरी लोग आए थे. उन्‍होंने ही आगजनी की. 34 लोग पुलिस हिरासत में. हर परिवार को 7900 का मुआवजा दिया गया. मरने वाली बच्‍ची के परिवारीजनों को सरकार की ओर से चार लाख दिया गया है.

बहराइच में नानापारा में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन का जुलूस जा रहा था. किसी ने मांस का टुकड़ा फेंक दिया. जुलूस में जा रहे लोग मूर्ति के साथ धरने पर बैठ गए. दोनों समुदाय के कुछ लोग आगे आए तब जाकर मामला शांत हुआ. फिर मूर्ति विसर्जन के लिए निकली. मांस फेंकने के आरोप में एक शख्‍स गिरफ्तार भी हुआ है.

बहराइच के नवाबगंज इलाके में बुधवार को मोहर्रम के जुलूस के रास्‍ते को लेकर विवाद हुआ था. पथराव भी हुआ. इसके बाद शुक्रवार को इसी इलाके में एक दीवार तोड़ने के मुद्दे पर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. पथराव और मारपीट में कई लोगों के जख्‍मी होने की खबर है. कुछ लोग इसे मोहर्रम के दिन हुए तनाव से जोड़ कर देख रहे हैं तो कुछ इसे आपसी विवाद मान रहे हैं.

महाराजगंज के नाथनगर इलाके में शाम में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट, पथराव होने की खबर. विवाद की वजह-जुलूस को खास रास्‍ते से ले जाने की जिद. मारपीट की सूचना के बाद कई इलाकों के लोगों ने प्रतिमाओं को रखकर जाम लगा दिया. डीएम-एसपी के पहुंचने के बाद देर रात विसर्जन हो पाया. चार लोग गिरफ्तार किए गए.

देवरिया के लार कस्‍बे में जयकारा लगाने के मुद्दे पर विवाद हो गया. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा तो पुलिस पर पथराव हुआ. पूजा समितियां मूर्ति विसर्जन न करने पर अड़ीं.

कुशीनगर के कुबेरस्‍थान थाना के इलाके में प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल हाथी और रास्‍ते के मुद्दे पर विवाद, पथराव, फायरिंग, मारपीट. कई लोग घायल. दो की हालत गंभीर. कई दुकान, गोदाम और एक स्‍कूल जलाया गया. तीन घंटे तक उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया. कुछ लोग हिरासत में लिए गए. डीएम-एसपी की मौजूदगी में जुमे की नमाज हुई. शुक्रवार को गांव जा रहे हिन्‍दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

बरेली के नवाबगंज में गुरुवार को मुहर्रम के मौके पर ताजिया का जुलूस कर्बला की तरफ जा रहा था. नवाबगंज के पास रास्‍ते के मुद्दे पर विवाद हो गया. स्‍थानीय लोगों ने रास्‍ता बदलने का दबाव बनाया. खबरों के मुताबिक, जब हजारों लोगों को नवाबगंज के पास कर्बला की ओर जाने से रोक दिया गया तो टकराव हो गया.

सीतापुर के हरगांव के पास मुहर्रम के जुलूस में ताजिया पर पथराव की खबर. लोग आमने-सामने आ गए. पथराव. कई घायल.यहां 14 अक्‍टूबर को भी मारपीट होने की खबर मिली है.

रायबरेली के डीह क्षेत्र में दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के रास्‍ते का विवाद में टकराव.

बलरामपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़काने वाले नारे लगाने का आरोप. कुछ दुकानों और मस्जिद पर रंग डालने की खबर के बाद तनाव. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से नफरत फैलाने की कोशिश. भरत मिलाप के दौरान भी आपत्तिजनक नारे के बाद तनाव हुआ.

बलरामपुर में मुहर्रम के जुलूस में एक झांकी पर एतराज करते हुए तनाव पैदा करने की कोशिश की गई. उस झांकी को राष्‍ट्रद्रोह की श्रेणी में रखा गया. बलरामपुर में शुक्रवार को भी सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने की कोशिश की खबरें आ रही हैं.

श्रावस्‍ती में गुरुवार, 13 अक्‍टूबर को मूर्ति विसर्जन के जुलूस के रास्‍ते के लिए तनाव हो गया. इसके बाद पथराव शुरू हो गया. पुलिस ने सख्‍ती की और 62 लोगों को गिरफ्तार किया. दूसरे दिन शुक्रवार को भाजपा सांसद दद्दन मिश्र भिनगा-बहराइच फोरलेन पर धरने पर बैठ गए. उनका इलजाम था कि पुलिस इकतरफा कार्रवाई कर रही है.

बलिया में मुहर्रम के जुलूस जिस रास्‍ते से निकलना था, उस रास्‍ते में दुर्गा पूजा की सजावट के झालर लगे थे. ताजिया निकालने वालों ने झालर हटाने को कहा. दुर्गा पूजा समिति नहींमानी. इसके बाद मुहर्रम का जुलूस नहीं निकला. दूसरे दिन प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्ष माने तब ताजिया उठाया गया. इससे पहले बलिया के ही रेवती इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा और मारपीट की खबर है.

प्रतापगढ़ के कुंडा में ताजिया ले जाने के रास्‍ते का विवाद के बाद तनाव हुआ. इसी तरह पीलीभीत, चित्रकूट, बाराबंकी-फैजाबाद, इटावा, सहारनपुर के देवबंदसे भी तनाव की खबरें मिली हैं.

बिहार के कई जिलों से तनाव की खबर

पूर्वी चम्‍पारण के मोतिहारी के तिरकोलिया में पूजा पंडाल में 11 अक्‍टूबर की रात को तोड़फोड़ की खबर के बाद तनाव पैदा हो गया. लोगों ने मुख्‍य सड़क जाम कर दिया. जब लोग नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. थाना इंचार्ज को निलम्बित कर दिया गया है. कई दुकानें जला दी गयीं. अफ़वाहों को रोकने के लिए पुलिस को इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी. तुरकौलिया के साथ-साथ आस-पास के कई गांवों में तनाव है.

पूर्वी चम्‍पारण के सुगौली में शुक्रवार को विसर्जन के दौरान हिंसा हुई. खबरों के मुताबिक, डीजे पर नारे लग रहे थे. पटाखे फोड़े जा रहे थे. एक पटाखा किसी के मकान पर गिरा और इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. एक और खबर के मुताबिक विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद हंगामा शुरू हुआ. दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ. फायरिंग की भी सूचना है. दुकान और घर जलाए जाने की खबर है. फोर्स तैनात कर दी गई है.

पश्चिमी चम्‍पारण के बेतिया के जमादार टोला के मुहर्रम के अखाड़े के दौरान टकराव हुआ. तनाव और मारपीट की खबर. कई घायल. एक शख्‍स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. एक घायल के मौत की भी खबर है. इससे तनाव के और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. (चम्‍पारण में हिंसा पर विस्‍तृत रिपोर्ट यहां देखी जा सकती है.)

भोजपुर के पीरो में 12 अक्‍टूबर को मुहर्रम के जुलूस के दौरान तनाव और पथराव. 13 और 14 को भी हिंसा हुई. ट्रेन पर हमला और यात्रियों की पिटाई की खबर है. इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे तो 15 को इंटरनेट बंद किया गया.

सीतामढ़ी के रीगा में मंगल 11 अक्‍टूबर को ताजिया चौकी के जुलूस के रास्‍ते के मुद्दे पर दो समुदायों में झड़प और मारपीट की खबर है. पुलिस के साथ भी बदसुलूकी हुई. सीतामढ़ी में शुक्रवार को हालात में सुधार की खबर है.

मधेपुरा के बिहारी गंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ लड़कों में मारपीट हो गई है. खबरों के मुताबिक लड़के अलग-अलग सम्‍प्रदाय के थे. लोगों ने मूर्ति सड़क पर रख दी और प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने दो सरकारी अफसरों की गाडि़यां जला दीं. इस मारपीट की शुरुआत एक दिन पहले सोमवार को हुई थी. यहां शुक्रवार तक तनाव बरकरार रहने की खबर है. शुक्रवार को पांचवें दिन डीएम ने खुद घूम घूमकर लोगों से दुकानें खोलने की अपील की. हालात सामान्‍य होने की तरफ.

गोपालगंज में 14 अक्‍टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर पथराव और फायरिंग की खबर के बाद तनाव. आगजनी. इंटरनेट सेवा बंद की गई. 15 अक्‍टूबर को दुकानों में लूटपाट की खबर भी मिल रही है.
गया के मानपुर में गुरुवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान छेड़खानी के इलजाम के बाद तनाव पैदा हो गया. औरंगाबाद में भी तनाव की खबर है.

गया में शुक्रवार की देर मुफस्सिल इलाके में एक धर्मस्‍थल में पथराव और थोड़फोड़ की खबर के बाद शनिवार के दिन तनाव पैदा हो गया।

बंगाल भी पीछे नहीं

बंगाल के कई जिलों में भी साम्‍प्रदायिक तनाव की खबरें हैं. खासतौर पर खड़गपुर, हुगली, उत्‍तरी 24 परगनाजिलों में दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान 11 और 12 अक्‍टूबर को कई जगहों पर झड़प, आगजनी की खबरें हैं. खबरों के मुताबिक, खड़गपुर में 12 तारीख को अफवाह फैल गई कि किसी ने मुहर्रम के जुलूस पर बम फेंक दिया है. इसके बाद हालात बेकाबू हो गए. कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई. कई घायल हुए हैं.

महाराष्‍ट्र
महाराष्‍ट्र के ठाणे के भिवंडी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान साम्‍प्रदायिक टकराव. नवरात्र के दौरान कुछ गेट बने थे. खबर के मुताबिक, मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ नुकसान हो गया. इसके बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. पथराव हुआ. बाद में गेट के नुकसान का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा हुआ तो तनाव और बढ़ गया. कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

कर्नाटक

कर्नाटक के बेलगावी के शेट्टी गली में मंगलवार की रात एक जगह हरा झंडा फहराने के बाद विवाद हो गया. विवाद बढ़ते बढ़ते टकराव में बदल गया. दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया.कई लोग घायल हुए.कई गाडि़यों को नुकसान पहुंचा.

ये घटनाएं शुभ संकेत नहीं दे रही हैं.

(ये खबरें इंकलाब, दैनिक जागरण, नवभारत टाइम्‍स, दैनिक भास्‍कर, हिन्‍दुस्‍तान, हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स, टाइम्‍स ऑफ इंडिया, टू सर्किल्‍स डॉट नेट, द न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस, द हिन्‍दू, द इंडियन एक्‍सप्रेस, अमर उजाला, पत्रिका और इन इलाकों में काम करने वाले कई पत्रकारों से इकट्ठा की गई हैं.) 
 

बाकी ख़बरें