धमकी भरा संदेश मिलने के बाद BITS पिलानी से गायब हुआ कश्मीरी छात्र

Published on: April 24, 2017
झुंझुनू। राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की घटना के बाद अब राजस्थान में ही एक कश्मीरी छात्र स्थानीय स्तर पर उत्पीड़न का शिकार हुआ। झुंझुनू जिले के BITS पिलानी इंस्टिट्यूट का यह छात्र संस्थान से दो दिन से गायब है। कुछ लोगों का मानना है कि छात्र अपने घर चला गया लेकिन इस बात की पुष्टी नहीं हो पायी है। संस्थान मामले की जांच करवा रहा हैं।

Kashmiri Boy



 
बताया जा रहा है कि हॉस्टल की बालकनी में सूख रही उसकी टी-शर्ट और बनियान पर किसी ने कश्मीर से सबंधित आपत्तिजनक बातें लिख दी थीं। उसे देखकर हाशिफ काफी डर गया। घटना के बाद से ही वह अपने क्वार्टर में नहीं है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हरकत किसने की है। चूंकि घटना हॉस्टल में हुई है इसलिए शक अन्य छात्रों पर जाना स्वाभाविक है। उस टी-शर्ट और बनियान की तस्वीरें भी सामने आई हैं। संस्थान ने अपनी तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
कश्मीर के बांदीपुर का रहने वाला हाशिम सोफी संस्थान में रिसर्च फैलो के रूप में तीन महीने पहले ही आया था। इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही थी।

नई दुनिया कि खबर के मुताबिक, संस्थान के मीडिया समन्वयक का कहना है कि छात्र मुख्य वॉर्डन से मिला था। रविवार को हमें जानकारी मिली कि शोधार्थी अपने कमरे में नहीं है और प्रोजेक्ट इंवेस्टीगेटर और संस्थान के अधिकारियों को सूचित किए बगैर संस्थान छोड़कर चला गया है। 
 

 
संस्थान का इस मामले में कहना है घटना को गंभीरता से लेते हुए स्टैंडिंग कमिटी को जांच का आदेश दिया गया है जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी। बता दें कि हाल ही राजस्थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सभी कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
 
(संपादन- आदित्य साहू)

Courtesy: National Dastak

बाकी ख़बरें