कानपुर: ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपा नेता गिरफ्तार, ऊपर तक है पहुंच

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 28, 2021
नई दिल्ली। ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एंटीफंगल इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार युवक भाजपा नेता निकला। यशोदा नगर निवासी प्रकाश मिश्रा गिरफ्तार करते ही पुलिसवालों पर सत्ता का रौब झाड़ने लगा। लेकिन रंगे हाथों पकड़े जाने पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी। पुलिस ने शुक्रवार को FIR दर्ज करने के बाद प्रकाश और उसके साथी ज्ञानेश को जेल भेज दिया।



दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश के पास से जो कार मिली है उस पर हाईकोर्ट लिखा हुआ है। पुलिस ने गाड़ी भी सीज कर दी है। गिरफ्तारी होने के बाद भाजपा नेताओं के ताबड़तोड़ फोन आना शुरू हुए, लेकिन हकीकत मालूम पड़ने पर सभी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए।
 
ग्वालटोली थाना प्रभारी कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि आरोपी की जांच की गई तो सामने आया कि प्रकाश मिश्रा भारतीय जनता युवा मोर्चा में कार्यसमिति सदस्य रह चुका है। इसके साथ ही शहर के एक मंत्री के साथ उसका उठना-बैठना है। मंत्री की मदद से कानपुर से लेकर लखनऊ तक के नेताओं में अच्छी पैठ बना रखी है। उसकी फेसबुक प्रोफाइल की जांच से भी इस बात की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि इसका नकली इंजेक्शन लगने से वाराणसी में एक मरीज की मौत हो चुकी है। शिकायतकर्ता ने भी भाजपा नेता से ब्लैक में इंजेक्शन खरीदे थे। डॉक्टर ने जांच के दौरान इंजेक्शन नकली बताया तो उन्होंने इसकी शिकायत ग्वालटोली थाने में की थी। पुलिस ने भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा व उसके एक साथी रतनदीप अपार्टमेंट निवासी ज्ञानेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि नकली इंजेक्शन का रैकेट सिर्फ कानपुर ही नहीं, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर यूपी के कई जिलों तक फैला था। प्रयागराज के एक मेडिकल स्टोर से भाजपा नेता को इंजेक्शन मिल रहे थे।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला में तैनात औषधि निरीक्षक डॉ. सीमा सिंह को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। उन्होंने प्राथमिक जांच में बताया कि जब्त किए गए सभी इंजेक्शन नकली हैं। फिर भी इसका नमूना लेकर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि हो सकेगी।



 

बाकी ख़बरें