कन्नौज: दाखिला लेने गए मुस्लिम किशोर को चोरी के शक में शिक्षकों ने पीटा, मौत

Written by Sabrangindia Staff | Published on: July 27, 2022
नौवीं कक्षा के लड़के के परिवार का कहना है कि घड़ी चुराने का झूठा आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई; ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मृत्यु तपेदिक से हुई थी


Image Courtesy: muslimmirror.com
 
उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक ने स्कूल के शिक्षकों द्वारा कथित तौर पर बेरहमी से पीटे जाने के बाद नौवीं कक्षा के एक छात्र ने दम तोड़ दिया। 15 वर्षीय दिलशाद उर्फ ​​राजा कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पश्चिम मडैया कसावा गांव का रहने वाला था।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि यह घटना 23 जुलाई को हुई थी जब लड़का एक स्कूल में नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए रामलीला मैदान क्षेत्र में एक निजी इंटरमीडिएट कॉलेज में गया था। प्रकाशन ने उसके पिता जहांगीर की पुलिस शिकायत के कुछ अंश उद्धृत किए: “लगभग 11 बजे, एक शिक्षक ने उन्हें फोन किया और उनके बेटे पर एक घड़ी चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद, उसे कमरे में ले जाया गया और बंद कर दिया गया और साथी शिक्षकों के साथ पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया।”
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि आरएस इंटर कॉलेज के शिवकुमार यादव नाम के एक शिक्षक ने कथित तौर पर लड़के को बुलाया और उस पर एक घड़ी चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद यादव और उसके साथियों प्रभाकर और विवेक यादव ने लड़के को एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
 
इसके बाद घायल अवस्था में अपने साथियों के साथ लड़का घर लौट आया और अपनी दुर्दशा के बारे में बताया, और बाद में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोई सुधार नहीं होने पर 24 जुलाई को कानपुर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां 25 जुलाई को लगभग 8 बजे उनकी मौत हो गई। छिबरामऊ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हमले की पुष्टि होती है, तो नियमानुसार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
 
हालांकि, कहानी में एक मोड़ आता है, लड़के की ऑटोप्सी रिपोर्ट कहती है कि उसकी मृत्यु तपेदिक से हुई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ विनोद कुमार अब एचटी को बताते हैं, “उसके दोनों फेफड़ों में मवाद जमा था; शरीर पर कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले हैं।"

दलित आदिवासी व अल्पसंख्यकों की रिपोर्ट के लिए जाने जाने वाले द् मूकनायक के रिपोर्टर सत्यप्रकाश भारती की रिपोर्ट के अनुसार, पीडि़त ने बताया, “आरोपी शिक्षक शिव कुमार कूकापुर गांव का रहने वाला है और स्कूल का संस्थापक भी है। जबकि उसका भाई प्रभाकर उसी स्कूल में टीचर है। उन लोगों ने पलिया बूंचपुर गांव निवासी विवेक यादव के साथ मिलकर मेरे बेटे को पीटा था।”

छात्र के दोस्तों ने बताया, “दिलशाद कक्षा 9 में एडमिशन लेने के लिए गया था। वो काउंटर पर फार्म जमा कर रहा था। इसी दौरान वहां बैठे शिक्षक शिव कुमार की घड़ी चोरी हो गई। काफी तलाशने के बाद जब घड़ी नहीं मिली तो शिव कुमार ने दिलशाद को कमरे में बुलाकर पूछताछ की।”

दोस्तों ने बताया, “दिलशाद ने घड़ी चुराने की बात से मना कर दिया। इस दौरान शिव कुमार के भाई भी वहां आ गए और मिलकर उसे बहुत मारा। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।” इस संबंध में द मूकनायक ने स्कूल व्यवस्थापक से प्रकरण व परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के संबंध में बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया।

क्या कहना है जिम्मेदारों का?

इस मामले में छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़ों में इंफेक्शन की पुष्टि हुई है। उस बच्चे की मौत बीमारी के कारण हुई है।”

बिल्कुल स्वस्थ था दिलशाद

इस मामले में जहांगीर के बड़े भाई आमिर ने बताया, दिलशाद बिल्कुल स्वस्थ था। उसे कोई भी बीमारी नहीं थी। वहीं जहांगीर के पड़ोस में रहने वाली उर्मिला ने बताया, “दिलशाद हमेशा खुश रहता था। मैं उसे 50 किलो गेहूं तक पिसवाने को भेज देती थी। वह आटा खुद उठाकर पिसवा कर लाता था वह बिल्कुल भी बीमार नहीं था।”

Related:.
हेट वॉच: अयोध्या के तपस्वी ने उदयपुर के हत्यारों को फांसी देने की मांग की
UP: मुस्लिम कारोबारी को फर्जी ‘लव जिहाद’ में फंसाने के लिए हायर की थी महिला, बीजेपी नेता भी शामिल

बाकी ख़बरें