पॉपस्टार रिहाना ने किया किसानों के समर्थन में ट्वीट तो भड़कीं कंगना, प्रदर्शनकारियों को बताया आतंकवादी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 3, 2021
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को आज 71वां दिन है। किसान अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं तो सरकार भी जिद पर अड़ी है। दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जिससे ये साफ हो चला है कि आने वाला वक्त किसान आंदोलन के लिए बहुत अहम होने वाला है।


कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन की गूंज अब सात समंदर पार पहुंचने लगी है, जिसके बाद दुनिया की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया और पूछा कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं। लेकिन रिहाना के इस कदम पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भड़क गई हैं और उन्होंने रिहाना को खरी-खोटी सुनाते हुए किसानों को आतंकवादी बता दिया है।



रिहाना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, “कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है, क्योंकि वे किसान नहीं हैं, आतंकवादी हैं, जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे अमेरिका की तरह एक चीनी उपनिवेश बना सके।।। तुम शांत बैठो मूर्ख। हम तुम्हारे जैसे बैवकूफ नहीं जो अपने देश को बेच दें।”



बता दें कि रिहाना एक फेमस इंटरनेशनल स्टार हैं। ऐसे में उनका भारत के किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देना कोई साधारण बात नहीं है। इसका साफ अर्थ है कि भारत के किसान आंदोलन की खबरें अब विदेशों में भी पहुंच रही हैं और वहां की हस्तियों का ध्यान इस पर जा रहा है। इससे पहले कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका के कई सांसद भारत के किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठा चुके हैं।

 

बाकी ख़बरें