छत्तीसगढ़: साथियों की पिटाई के मामले एकजुट हुए पत्रकार, हेलमेट पहने कर रहे बीजेपी की कवरेज

Written by sabrang india | Published on: February 5, 2019
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। शाम होते ही पत्रकार सडकों पर उतरे और मशाल रैली निकाली। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पत्रकारों से मारपीट करने वालो के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी को एक्शन लेना चाहिए, मारपीट के आरोपियों को थाने से माला पहना कर ले जाना बताता है कि, वो पत्रकारों को पीटने वालों का सम्मान करेंगे। लगता है जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना होगा। 

PC- Awesh Tiwari FB

बीते शनिवार को एकात्म परिसर में भाजपा की बैठक के दौरान पत्रकारों से मारपीट की गई थी। इस मामले पर सोमवार को रायपुर के अलावा जगदलपुर कवर्धा धमतरी बिलासपुर रायगढ़ के पत्रकार संगठनों ने भी सांकेतिक रूप से धरना देकर अपना विरोध जताया। 

प्रेस क्लब के पास चल रहे इस धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी भी पहुंचे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नैतिकता दिखाते हुए मारपीट में संलिप्त दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए सरकार को भी यह देखना चाहिए कि पत्रकारों के साथ हुए इस कृत्य में कानूनी धाराएं बड़ा कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए । 

वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि पत्रकारों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है। पत्रकारों ने बीजेपी की कवरेज हेलमेट पहनकर करने का निर्णय लिया है। राजस्थान पत्रिका के न्यूज एडिटर आवेश तिवारी ने उपरोक्त फोटो अपनी वॉल पर शेयर किया है जिसमें दो पत्रकार हेलमेट लगाए भाजपा नेता की बाइट लेते नजर आ रहे हैं। 

बाकी ख़बरें